Home > विदेश > ट्रंप की नाक के नीचे से हड़पे 4300 करोड़ रुपये, जानिये कौन है वो भारतीय शख्स; जिसने मिनटों में हिला दिया अमेरिका का प्रशासन

ट्रंप की नाक के नीचे से हड़पे 4300 करोड़ रुपये, जानिये कौन है वो भारतीय शख्स; जिसने मिनटों में हिला दिया अमेरिका का प्रशासन

Bankim Brahmbhatt scam: बंकिम ब्रह्मभट्ट दो कंपनियों, ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉइस, के मालिक हैं. दोनों कंपनियाँ बैंकाई समूह का हिस्सा हैं. जानकारी के मुताबिक इस भारतीय नागरिक यानी बंकिम पर दोनों कंपनियों से फर्जी दस्तावेज़ों को गिरवी रखकर ₹4,300 करोड़ का ऋण प्राप्त करने का आरोप है.

By: Heena Khan | Published: November 1, 2025 1:00:35 PM IST



America News: भारतीय मूल के व्यवसायी बंकिम ब्रह्मभट्ट इन दिनों अमेरिका में सुर्खियों में हैं. दरअसल, निवेश कंपनी ब्लैकरॉक और कई ऋणदाताओं ने उन पर 50 करोड़ डॉलर हड़पने का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि इन्होने ऋण धोखाधड़ी की है. इतना ही नहीं बल्कि हैरान कर देने वाली बात ये है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने इसे “बेहद ज़बरदस्त धोखाधड़ी” बताया है. आरोप है कि ब्रह्मभट्ट ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनियों के नाम पर फर्जी खातों और झूठे ग्राहक बिलों को ऋण गारंटी (प्राप्य खाते) के रूप में इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से ऋण प्राप्त किया. लेकिन, ब्रह्मभट्ट और उनकी कानूनी टीम ने इन आरोपों का खंडन किया है.

अमेरिका को चकमा देकर फुर्र हुआ ब्रह्मभट्ट

जानकारी के मुताबिक बंकिम ब्रह्मभट्ट इस समय अमेरिका में नहीं हैं. कहा जा रहा है कि ये शख्स भारत में ही है. जब एचपीएस के अधिकारी न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी स्थित ब्रह्मभट्ट के कार्यालय गए, तो वो बंद था. इस दौरान वहां के निवासियों ने जानकारी दी है कि कई हफ़्तों से कोई कर्मचारी अंदर नहीं आया था. जांच के दौरान, अधिकारी ब्रह्मभट्ट के गार्डन सिटी स्थित घर पहुंचे तो उन्हें भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. ड्राइववे में दो बीएमडब्ल्यू, एक पोर्श, एक टेस्ला और एक ऑडी खड़ी थीं, लेकिन दरवाज़ा बंद था. बरामदे पर एक बंद पार्सल धूल से ढका हुआ था, मानो कोई अचानक गायब हो गया हो.

कौन हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंकिम ब्रह्मभट्ट दो कंपनियों, ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉइस, के मालिक हैं. दोनों कंपनियाँ बैंकाई समूह का हिस्सा हैं. जानकारी के मुताबिक इस भारतीय नागरिक यानी बंकिम पर दोनों कंपनियों से फर्जी दस्तावेज़ों को गिरवी रखकर 4,300 करोड़ का ऋण प्राप्त करने का आरोप है. इतना ही नहीं जुलाई में, बैंकाई समूह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ब्रह्मभट्ट को अपना अध्यक्ष और सीईओ घोषित किया. समूह की वेबसाइट के माने तो, उनकी कंपनियां दुनिया भर के दूरसंचार ऑपरेटरों को बुनियादी ढाँचा और कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करती हैं. इन कंपनियों के कार्यालय गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में सूचीबद्ध हैं.

‘एक और जंग झेलने की हिम्मत नहीं’, आसिम मुनीर की नापाक हरकतों से परेशान हुए पाक मौलाना; दे डाली नसीहत

Advertisement