Home > विदेश > Bangladesh Air Force Jet Crash: ‘जोरदार ब्लास्ट हुआ और…’, ढाका जेट क्रैश के चश्मदीद ने बताया, सुन दहल जाएगा आपका दिल

Bangladesh Air Force Jet Crash: ‘जोरदार ब्लास्ट हुआ और…’, ढाका जेट क्रैश के चश्मदीद ने बताया, सुन दहल जाएगा आपका दिल

माइलस्टोन कॉलेज के छात्र फहीम हुसैन ने कहा, "यह विमान उस जगह से 10 फीट आगे गिरा जहाँ मैं खड़ा था। वहाँ कक्षाएं चल रही थीं। इस दुर्घटना में इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।"

By: Ashish Rai | Published: July 21, 2025 8:51:04 PM IST



Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार (21 जुलाई 2025) को ढाका के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई और 160 घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि इमारत में भीषण आग लग गई। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को सामने से देखा और बताया कि यह कितनी भयानक थी।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, माइलस्टोन कॉलेज के छात्र फहीम हुसैन ने कहा, “यह विमान उस जगह से 10 फीट आगे गिरा जहाँ मैं खड़ा था। वहाँ कक्षाएं चल रही थीं। इस दुर्घटना में इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।”

Acharya Pramod Krishnam: ‘राहुल गांधी बाइसेप्स दिखते हैं… क्या प्रधानमंत्री बनेंगे’, आचार्य प्रमोद ने शहजादे को दिया संस्कार का ताना, कभी खुद थे कांग्रेस का हिस्सा

‘एक ज़ोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई’

कॉलेज के एक अन्य छात्र ने कहा, “मैं सातवीं मंजिल पर कक्षा में था और खिड़की से बाहर देख रहा था। अचानक मैंने बगल वाली इमारत की पहली मंजिल पर एक विमान को टकराते देखा। वहाँ छोटे बच्चे पढ़ रहे थे। पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया और इमारत से चीख-पुकार आने लगी।”

विमान दुर्घटना की घटना के बाद, कॉलेज परिसर में आपातकालीन कर्मियों और कई एम्बुलेंसों का आना-जाना लगा रहा। गेट के बाहर छात्रों के अभिभावक बेसब्री से अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे थे। कॉलेज के प्रवेश द्वार पर एक छात्र के पिता ने कहा, “मैंने अपने बेटे से फ़ोन पर बात की है, लेकिन वह अभी तक यहाँ नहीं मिला है।”

विमान मेरे सामने पड़ा था – प्रत्यक्षदर्शी

माइलस्टोन कॉलेज के एक अन्य छात्र अब्दुल्ला अल फ़हद ने कहा, “मैं छात्रावास का छात्र हूँ। दोपहर के भोजन के बाद, हम अगली कक्षा का इंतज़ार कर रहे थे, तभी अचानक एक तेज़ आवाज़ आई। जब मैंने बाहर जाकर देखा, तो मेरे ठीक सामने एक विमान गिरा हुआ था। कुछ देर पहले हमने एक विमान को इमारत के ऊपर चक्कर लगाते देखा था। मेरे साथ मेरे दो दोस्त थे, उनमें से कोई भी नहीं बचा।”

Chinese F-7 Fighter Jet Cost: चीनी माल ने दिया बांग्लादेशियों को धोखा, सस्ता जुगाड़ के चक्कर में मिला ताबूत, जानें ड्रैगन के बनाए खिलौने F-7 की कीमत?

Advertisement