Old Lady Murder Case: अमेरिका के ब्रुकलिन में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां 95 साल की बुजुर्ग महिला पर हत्या के कई गंभीर आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने अपने ही रूममेट को मौत के घाट उतार दिया. क्या है पूरा मामला पढ़िए इस पूरी खबर में.
आरोपी महिला को है भूलने की बीमारी
अमेरिका के ब्रुकलिन में एक 95 साल की बुजुर्ग महिला पर अपनी ही रूममेट की हत्या का आरोप लगा है. यह मामला इसलिए और भी अजीब है, क्योंकि आरोपी महिला को डिमेंशिया है यानी (भूलने की बीमारी). इस घटना के बाद से बुजुर्ग महिला को कुछ याद नहीं है.
कब और कैसे हुई हत्या की वारदात
घटना ब्रुकलिन के एक नर्सिंग होम में हुई, जहां एक 89 साल की नीना क्रावत्सोव का शव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा मिला. पुलिस को घटनास्थल से एक व्हीलचेयर का खून से सना पैडल भी मिला, जिससे पता चला कि हत्या इसी से की गई है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि इस वारदात को 95 साल की गैलिना स्मिरनोवा नाम की बुजुर्ग महिला ने अंजाम दिया है, जो उसी कमरे में मृतक महिला के साथ रहती थी.
मामले में कहां तक पहुंची पुलिस की जांच
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने व्हीलचेयर के पैडल से नीना को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. नर्सिंग होम के स्टाफ को जब नीना बिस्तर पर खून से पड़ी मिली, तो उन्हें वॉशरूम से आवाज़ सुनाई दी, कि वहां उन्होंने गैलिना को पाया, जिसके कपड़ों और पैरों पर भी खून लगा हुआ था. इस घटना के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, तो वह अपनी बीमारी के कारण कुछ भी नहीं समझ पा रही थी, भूलने की बीमारी की वजह से आरोपी को कुछ याद नहीं रहा कि उस रात नीना की मौत कैसे हुई.
मृतक महिला का परिवार नहीं चाहता ज़मानत
नीना के परिवार के वकील चाहते हैं कि आरोपी महिला को ज़मानत न दी जाए और उसे हिरासत में ही रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच की भी मांग की, जिसे जज ने पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है. बचाव पक्ष के वकील गैलिना को बेकसूर साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.