Home > वायरल > महिला ने लपेटा सांप और फिर खाने लगी….वीडियो देख निकल जाएगी चीख; लोग बोले- ‘लड़की नहीं…’

महिला ने लपेटा सांप और फिर खाने लगी….वीडियो देख निकल जाएगी चीख; लोग बोले- ‘लड़की नहीं…’

Viral Snake Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सिर पर सांप को लिपटाकर आराम से खाना खाते हुए नजर आ रही है.

By: Preeti Rajput | Published: October 13, 2025 1:22:34 PM IST



Python Viral News: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video) होता रहता है. कई बार इस तरह के वीडियो वायरल होता है, जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार वीडियो को देखकर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर इंसान यह सब क्या ही कर रहा है? कई बार सांपों (Snake Video) से खेलते हुए लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. तो कई बार इंसान और जानवरों की दोस्ती वाली वीडियो लोगों का दिल छू लेती हैं. 

वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों छाया हुआ है. इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में महिला किचन में बैठकर आराम से खाना खा रही है. लेकिन उसके सिर पर जब लोगों की नजरें गई, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. महिला ने अपने सिर पर जानलेवा अजगर (Python) को लपेट रखा था. सिर पर विशाल अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आ रहा है. महिला बार-बार अपनी गर्दन इधर-उधर हिलाने की कोशिश कर रही है. महिला को अजगर से जरा भी डर नहीं लग रहा है. वह ऐसे शांत है जैसे सिर पर सांप नहीं बल्कि हेयर क्लिप हो.

Sofia Ansari ने की ‘नंगेपन’ से तौबा-तौबा! बिकिनी छोड़ लहंगे-चुन्नी में काटा बवाल; ब्लाउज पर टिकी लोगों की निगाहें

यूजर्स ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गया है. ऐसा लग रहा है कि वह सांप महिला का पालतू हो. इस वीडियो को remygumbs नाम के इंस्टाग्राम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- आप सोशल मीडिया पर सबसे अच्छी चीज़ हैं. एक और यूजर ने लिखा- बॉल पाइथन से प्यार हो जाएगा. ये बहुत शांत होते हैं. एक यूजर ने लिखा- ये लड़की नहीं नागिन है, बड़े खतरनाक लोग हैं भाई.

बादशाह के ज्यादा करीब जाने की सज़ा ‘मौत’; हरम में नर्क जैसी होती थी महिलाओं की हालत!

Advertisement