Nainital Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral Video)देख लोगों की हंसी छूट जाएगी. यहां एक मां ने अपनी बेटियों को जगाने के लिए बेहद ही अजब – गजब तरीका निकाला. यहां मां ने दिवाली के दिन देर तक सो रही अपनी बेटियों को जगाने के लिए बैंड बाजा वालों को बुलवा लिया. यह वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. वीडियो पूरे देश में हर तरफ वायरल हो रहा है. कुछ ही दिनों वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
मां ने किया अजब-गजब काम
नैनीताल के हल्दूचौड़ निवासी मीनू अंडोला अपने नाम से एक व्लॉग चैनल चलाती हैं. उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन सबह उनके घर के पास बैंड बाजा वाले आए थेष उस समय उनके पति पूजा कर रहे थे. उनकी दोनों बेटियां देर तक सो रही थीं. मीनू को लगा कि दूसरे घरों को बच्चे जाग कर इधर-उधर खेल रहे हैं, लेकिन उनकी बेटियां अभी तक बिस्तर पर सो रही हैं. बस फिर क्या था, मीनू ने उन बैंड बालों को बेटियों के कमरे में बुला लिया.
The mother called a band to wake up the kids who were sleeping late in the morning. pic.twitter.com/U3b1A67oju
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2025
वीडियो को मिल चुके हैं लाखों व्यूज
बैंड की तेज आवाज सुनकर पहल तो बेटियां हैरान हो गई, फिर जोर-जोर से हंसने लगीं. मीनू ने इस पूरे लम्हें को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बाद में मीनू ने यह वीडियो अपने व्लॉग चैनल पर अपलोड़ कर दिया. कुछ ही समय में यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- “मां को मैडल मिलना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- देर से सोने वाले लोग आलसी नहीं होती हैं. वो बड़े सपने देखने वाले होते हैं.