Home > वायरल > पोता बना दादी-दादा के सपने की उड़ान, बुढ़ापे में गिफ्ट किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

पोता बना दादी-दादा के सपने की उड़ान, बुढ़ापे में गिफ्ट किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडियापर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग काफी सराहना कर रहे हैं. एक बार वीडियो आप भी देखेंगे न तो आपकी आंखें नम हो जाएंगी.

By: sanskritij jaipuria | Published: January 16, 2026 10:22:53 AM IST



Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें एक युवक अपने दादा-दादी को पहली बार हवाई जहाज में बैठाकर दुबई ले जाता दिखता है. उम्र के इस पड़ाव पर उड़ान का एक्सपीरिएंस उनके लिए बिल्कुल नया था और चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है.

वीडियो में कपल जहाज में बैठते हैं, खिड़की से बाहर देखते हैं और उड़ान का आनंद लेते हैं. दुबई पहुंचकर वे ऊंचाई पर बने स्विमिंग पूल से शहर का नजारा देखते हैं. पोते के साथ बिताया गया ये समय उनके लिए यादगार बन जाता है. जब उनसे पूछा गया कि कैसा लग रहा है, तो वे मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वे इस पल का मजा ले रहे हैं.

सपनों की कोई उम्र नहीं

ये कहानी याद दिलाती है कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती. कई मध्यमवर्गीय परिवारों में हवाई जहाज में सफर करना एक ख्वाब होता है, जिसे लोग अक्सर कह नहीं पाते. ऐसे में ये कदम दिखाता है कि छोटे-छोटे सपने भी बड़े मायने रखते हैं.

लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो को लाखों बार देखा गया और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया. कई दर्शकों ने पोते की सोच की सराहना की और अपने दादा-दादी से जुड़ी यादें शेयर कीं. किसी ने इसे बुज़ुर्गों के सपनों को जगाने वाला पल बताया, तो किसी ने परिवार को समय देने की मिसाल कहा.

इस वीडियो का संदेश सीधा है परिवार के साथ बिताया गया समय और उनके सपनों का सम्मान सबसे बड़ी खुशी दे सकता है. कभी-कभी एक छोटा सा कदम किसी के जीवन का सबसे खूबसूरत एक्सपीरिएंस बन जाता है.

Advertisement