Viral Video: मेले में लोग अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करने जाते हैं. झूलों (Mele ka Video) पर झूलने का मजा कुछ और ही होता है. लेकिन यह जितना मजेदार होता है, उतना ही डरावना भी. ऐसा कुछ झुले पर बैठकर मस्ती करने पहुंचे दो युवकों के साथ हुआ. वह मंजर किसी डरावने सपने से कम नहीं था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Viral Video) पर आग की तरह वायरल हो रहा है. दरअसल मेले में मौजूद ब्रेक डांस’ नाम के झूले का एक डिब्बा अचानक से चलते-चलते टूट गया. झूला काफी ज्यादा तेजी से चल रहा था. फिर एकदम से डिब्बा अपनी जगह से हिलकर अलग होने लगता है और देखते ही देखते टूटकर नीचे गिर जाता है. इस भयानक मंजर को जिस किसी ने भी देखा हैरान रह गया.
बाल-बाल बची जान
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि झूला काफी ज्यादा स्पीड में घूम रहा है. तभी एकदम से वह अलग होकर टूट जाता है. डिब्बे में बैठे दोनों यूवक तेजी से चिल्लाते हैं. वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है और झूला बंद करने की कोशिश करता है. 30 सेकेंड तक झूला हवा में हिलता रहता है. झूले के टूटते ही वहां आसपास खड़े लोग घबराकर युवकों को बचाने के लिए दोड़-पड़ते हैं.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@ajaysharma.aap) नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को खबर बनाते समय तक 593,009 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देख लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- अनहोनी होने से पहले कैमरामैन तैयार कैसे रहता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- यह हादसा नहीं, चमत्कार है कि दोनों बच गए. इस साल ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. यह लोगों की जान खतरें में डालने जैसा है.