Home > वायरल > ड्राइवर ने बजाई घंटी तो नौकरानी ने खोल दिया दरवाजा, फिर घर की मालकिन ने तड़ातड़ बरसा दिए थप्पड़, Video देख दहल उठेगा कलेजा

ड्राइवर ने बजाई घंटी तो नौकरानी ने खोल दिया दरवाजा, फिर घर की मालकिन ने तड़ातड़ बरसा दिए थप्पड़, Video देख दहल उठेगा कलेजा

Viral Video: हरियाणा के फरीदाबाद में घर का दरवाजा खोलने पर मालकिन ने नौकरानी पर तड़ातड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By: Sohail Rahman | Published: July 3, 2025 11:55:58 AM IST



Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि, एक विजुअल किसी घर का लग रहा है। जिसमें एक महिला दूसरी महिला पर तड़ातड़ थप्पड़ बरसाती हुई नजर आ रही है। ये वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद का बताया जा रहा है। जिसमें घर की मालकिन अपने घर पर काम करने वाली घरेलू नौकर को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?

फरीदाबाद में दीपाली जैन नामक एक महिला पर अपनी घरेलू नौकरानी श्यामा देवी को आठ बार थप्पड़ मारने और जातिवादी टिप्पणी के साथ उसे गाली देने का मामला दर्ज किया गया है। मीडिया से बात करते हुए श्यामा ने कहा, “ड्राइवर ने 10-12 बार घंटी बजाई। मैंने जाकर दरवाजा खोला। तभी दीपाली ने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया, बिना यह बताए कि मैंने क्या गलत किया है। मेरी नाक से खून बहने लगा, मेरे गाल सूज गए और मुझे तेज सिरदर्द होने लगा।”



मामले की जांच में जुटी पुलिस

उसने जाति-आधारित दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया और कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब घर की मालकिन ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया हो। एससी/एसटी अधिनियम, मारपीट, धमकी और महिला की गरिमा का अपमान करने सहित कई आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस वर्तमान में परिसर से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।

दुनिया के मात्र 4 देश तीनों माध्यमों से भेद सकते हैं परमाणु हथियार, भारत का नाम देख पाकिस्तान के छूट गए पसीने

Viral Video: आसमान की ऊंचाई पर अचानक उखड़ गई विमान की खिड़की, यात्रियों की अटक गई सांसें, फिर जो हुआ…

Advertisement