Home > वायरल > बिजली की तार पर गीले कपड़े सुखा रही थी लड़की, तभी अचानक से लगा मौत का तेज-तर्रार झटका; Video देख सहमे लोग

बिजली की तार पर गीले कपड़े सुखा रही थी लड़की, तभी अचानक से लगा मौत का तेज-तर्रार झटका; Video देख सहमे लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपने घर से बाहर निकलकर खाली प्लॉट की बाउंड्री के पास लगी रस्सी पर कपड़े सुखा रही है. लेकिन कुछ ही सेकेंड में उसके साथ ऐसा होता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है.

By: Preeti Rajput | Published: October 29, 2025 9:14:32 AM IST



Girl Gets Electric Shock Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें कुछ वीडियो (Viral Video) ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोगों के दिल सहम जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो लोगों को एक गंभीर सबक भी सिखाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में एक युवती घर के बाहर कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आ जाती हैं. यह हादसा घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. इस वीडियो को लोग अब एक चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं. 

वीडियो में दिखा खतरनाक मंजर 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि “लड़की अपने घर से निकलकर बिल्कुल ठीक ठाक कपड़े सुखाने जा रही है. तभी उसके साथ एक घटना हो जाती है. वो एक-एक करके कपड़े डालती जाती है, तभी उसका हाथ रस्सी को छू जाता है, जो बिजली के पोल के पास बंधी हुई है. फिर उसे एक जोरदार झटका लगता है और वह चीख पड़ती है. लड़की की चीख से पहले ही उसका शरीर अकड़ जाता है. वह जमीन पर बेहोश हो जाती है. वीडियो में एक और यूवती वहां से गुजरती हुई नजर आ रही है. जो लड़की को देख घबरा जाती है औज लोगों को मदद के लिए पुकारने लगती है. 

सुसाइड से पहले क्या हुआ था? पूजा, झगड़ा और होटल रूम- महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा

लोगों ने दी तरह-तरह प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया पर लोग यह नजारा देख हैरान रह गए हैं. वीडियो को @HassuNain नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा- चलो अच्छा हुआ भगवान की दया से आप बच गए. दूसरे यूजर ने लिखा- घर की छत छोड़ कर घास कूदे पर कपड़े सुखाने की जरुरत क्या थी. एक और यूजर ने लिखा – ये हम सबको एक सबक है इस तरह से किसी भी खंभा को ना छुएं.  

Lawrance Bishnoi की गैंग में कितने शूटर? कहां तक फैला है आपराधिक नेटवर्क, ‘Salman Khan को मार डालेंगे’ कहने वाला किस तरह चलाता है गैंग

Advertisement