Home > वायरल > Viral Video: साइकिल चोरी करते पकड़ाया चोर, डर के मारे दीवार फांदकर हुआ फरार, घर के मालिक का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video: साइकिल चोरी करते पकड़ाया चोर, डर के मारे दीवार फांदकर हुआ फरार, घर के मालिक का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साइकिल चोरी करते हुए चोर पकड़ा जाता है। घर के मालिक का मजेदार रिएक्शन सुन आपकी हंसी छूट जाएगी।

By: Sohail Rahman | Published: June 29, 2025 3:23:51 PM IST



Thief Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स घर से साइकिल चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे वो साइकिल दीवार के उस पार करने की कोशिश करता है तभी उसको घर का मालिका देख लेता है। जिसे देखकर वो आनन फानन में साइकिल छोड़कर दीवार कूदने लगता है। जिसके बाद वो शख्स चोर को कहता है, ले जा भाई साइकिल मेरे किसी काम की नहीं है। चाभी दूं प्रभुदेवा। अबे गिर जाएगा। गिरकर पापड़ बन जाएगा। मालिक के बार-बार कहने के बावजूद वो शख्स भाग खड़ा होता है।

वीडियो जमकर हो रहा वायरल

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 8 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो को 19500 से अधिक लोगों ने पसंद किया है। तो वहीं, इस पर 118 कमेंट्स भी आए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। खासकर इस वीडियो में शख्स के बोलने के लहजे से लोगों को खूब मजा आ रहा है। घर का मालिक चोर से बार-बार कहता है कि ये साइकिल मैंने भी चुराई है, ले जाओ ये मेरे किसी काम की नहीं है।



लोगों ने जमकर किए कमेंट्स

इस वीडियो पर लोगों द्वारा जमकर कमेंट किया गया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, पापड़ होते-होते बच गया।इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, डकैत बोलना भूल गए। इसके अलावा, लोगों ने हंसने वाली इमोजी के साथ इस पर प्रतिक्रिया दी है

Asia Cup 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

मारा गया हमास का आखिरी वरिष्ठ आतंकवादी, IDF ने किया बड़ा ऐलान, दुनिया भर में मचा हंगामा

Advertisement