Home > वायरल > Viral Video 19 Minutes: क्या 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो में दिखने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड, फैक्ट चेक में क्या पता चला?

Viral Video 19 Minutes: क्या 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो में दिखने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड, फैक्ट चेक में क्या पता चला?

Instagram Viral Girl Boy Video 19 Minute: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला का शव जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है. साथ ही पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है. फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो का कनेक्शन MMS लीक से जोड़ दिया.

By: Hasnain Alam | Last Updated: December 3, 2025 4:15:06 PM IST



Viral Video 19 Minute 34 Seconds: सोशल मीडिया पर 19 मिनट के एक वीडियो ने बवाल काट रखा है. लोग पूरी शिद्दत से पूरा वीडियो और लिंक ढूंढने में लगे हैं. यहीं नहीं सोशल मीडिया पर उस वीडियो में दिखने वाली लड़की को भी लोग सर्च कर रहे हैं. साथ ही उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. हद तो तब हो गई, जब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ही लोग वीडियो में दिखने वाली लड़की बताने लगे. 

मामला यहीं नहीं रुका. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर ये तक चर्चा करने लगे कि वीडियो के वायरल होने के बाद उसमें दिखने वाली लड़की मे सुसाइड कर लिया है. इसमें भी सच्चाई नहीं है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला का शव जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है. साथ ही पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है. फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो का कनेक्शन MMS लीक से जोड़ दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं ये दावा

सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो वाली लड़की ने शर्मिंदगी में आत्महत्या कर ली. जब हमने इस दावे का सच जानने के लिए फैक्ट चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला. फैक्ट चेक में पता चला कि यह दावा पूरी तरह गलत है.

वीडियो में जिस लड़की के सुसाइड करने की बात कही जा रही है, उसका MMS वाली लड़की से कोई संबंध नहीं है. दोनों घटनाएं पूरी तरह अलग हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जोड़कर गलत कहानी बना दी. ऐसे में वीडियो को MMS लीक से जोड़कर शेयर न करें.

इन्फ्लुएंसर Sweet Jannat के नाम से भी वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि इससे पहले लीक MMS में दिख रही लड़की को सोशल मीडिया पर मेघालय की इन्फ्लुएंसर Sweet Jannat के तौर पर बताया जाने लगा. बाद में स्वीट जन्नत ने खुद कई वीडियो बनाकर ये साफ किया कि कहीं से भी वीडियो में दिख रही लड़की वो नहीं है.

सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोग Sweet Jannat को तेजी से सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे और तरह-तरह के कमेंट लिखने लगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक कपल आपत्तिजनक स्थिति में है. कहा ये जा रहा है कि ये वीडियो किसी एडल्ट मूवी का पार्ट हो सकता है.

फिलहाल आप भी इस तरह के वीडियो की लिंक मांगने और शेयर करने से बचें, नहीं तो आप साइबर स्कैम के साथ कानून मुश्किलों में भी पड़ सकते हैं.

Advertisement