Home > वायरल > हरियाणा के ताऊ का ‘Swag’, 80 के पार बाबा ने लिए स्काई डाइविंग के मजे

हरियाणा के ताऊ का ‘Swag’, 80 के पार बाबा ने लिए स्काई डाइविंग के मजे

Viral Video: हरियाणा के ताऊ का यह खास वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बाबा जी की उम्र 80 के पार है लेकिन उनका यह स्काई डाइविंग का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

By: Tavishi Kalra | Last Updated: November 17, 2025 11:45:19 AM IST



Viral Video: स्काई डाइविंग करना हर किसी के बस की बात नहीं, कई बार मन बनाने के बाद भी जगह पर पहुंच कर स्काई डाइविंग करने की हिम्मत नहीं होती. लेकिन हरियाणा के इन ताऊ के जज़्बे को सलाम करना तो बनता है. उम्र 80 के पार लेकिन जोश और हिम्मत में किसी से पीछे नहीं. इनकी कुछ कर गुजरने की इच्छा को लोग तक देखकर हैरान हो गए हैं.

छोटी-छोटी लड़कियों ने जब देखा 80 पार ताऊ स्काई डाइविंग के लिए आ रहे हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाने से अपने आप को रोक नहीं पाईं

बाबा जी अपने पोते के साथ स्काई डाइविंग करने के लिए पहुंचे थाईलैंड. जहां लोग थाईलैंड पहुंचकर मसाज और रिलैक्स होते हैं वहां 80 पार कर चुके बाबा जी स्काई डाइविंग की मौज लूट रहे हैं, उनका कहना कि ”हम डरा नहीं करते, हम हरायाणा के हैं”

दादा जी के साथ-साथ पोते का भी जोश कम नहीं था. उनके जोश और जज़्बे को देखकर लोग उनसे इम्प्रेस होकर उनके साथ फोटो क्लिक करने से अपने आपको रोक नहीं पाएं. बाबा जी ने यह स्काई डाइविंग 15000 फीट से की.

उम्र के जिस पड़ाव में लोगों को अपने छोटे -छोटे काम के लिए दूसरों का सहारा लेना होता हैं . उस उम्र में हरियाणा के बाबा स्काई डाइविंग कर रहे हैं. स्काई डाइविंग को करने के लिए बड़े बड़े लोगों को हिम्मत चाहिए. लेकिन बाबा जी के लिए यह काम मामूली था.

बाबा जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग उनके इस खास वीडियो को देखकर उनसे इंप्रेस हो रहे हैं.

बाबा जी को इस उम्र में साई डाइविंग करके किसी तरह का डर नहीं लगा और उनका कहना था कि हम हरियाणे हैं, हमें कोई डर नहीं लगता.

बाबा जी के बेहतरीन वीडियो और उनकी उम्र को देखकर बस यही कहा जा सकता है, ‘बाबा जी तुसी ग्रेट हो.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement