Home > वायरल > 32 की उम्र में फेमस इंफ्लुएंसर का निधन, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 लिस्ट में शामिल Anunay Sood की इस वजह से गई जान

32 की उम्र में फेमस इंफ्लुएंसर का निधन, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 लिस्ट में शामिल Anunay Sood की इस वजह से गई जान

Anunay Sood Death Reason: फेमस ट्रैवल इंफ्लूएंसर अनुनय सूद ने महज 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 6, 2025 2:10:44 PM IST



Anunay Sood Died: ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन की खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को चौंका दिया है. अनुनय सूद के निधन की खबर गुरुवार की सुबह इंफ्लुएंसर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी गई. पोस्ट में लिखा गया कि गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं. साथ ही यह भी लिखा गया कि हम आपसे इस कठिन समय में समझ और गोपनीयता की अपील कर रहे हैं. कृपया निजी आवास पर भीड़ न लगाएं…

किस वजह से गई अनुनय सूद की जान?

अनुनय सूद की मौत की वजह ऑफिशियली तो नहीं कंफर्म की गई है. लेकिन, रेडिट पर कुछ रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें तो अनुनय सूद की लास वेगास में हार्ट अटैक से मौत हुई है. हालांकि, अनुनय सूद के परिवार ने फेमस ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर की मौत की सही वजह का खुलासा नहीं किया है. परिवार की तरफ से इस मुश्किल समय में सिर्फ प्राइवेसी और समझ की मांग की गई है. 

इंफ्लुएंसर की हार्ट अटैक से मौत की बात वायरल रिपोर्ट्स में कही जा रही हैं. हालांकि, अभी तक सच सामने नहीं आया है. 

कौन थे अनुनय सूद? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुनय सूद एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर थे. वह दुबई में रहते थे और उन्हें 2022, 2023 और 2024 में फॉर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल थे. बता दें, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रैवल व्लॉग्स डालकर सोशल मीडिया की दुनिया में पॉपुलैरिटी हासिल की थी. साथ ही उन्होंने कई ट्रैवल कंपनियों में भी काम किया था. 

ये भी पढ़ें: Viral: पहने या फिर पीएं! सर्दी से बचने के लिए पहनें ये बियर जैकेट, बर्फीली ठंड में छूट जाएंगे पसीने

फैंस को नहीं हो रहा है भरोसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुनय सूद ने बुधवार को लास वेगास से आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक कार के ब्रांड इवेंट की झलक दिखाई थी. यही वजह है कि अनुनय सूद के निधन की खबर से फैंस और फॉलोअर्स चौंक गए हैं. 

ये भी पढ़ें: दहेज में बिस्तर लाई थी नई नवेली दुल्हन, बेड के भीतर झांकते ही पैरों तले खिसकी जमीन; लाठी-डंडा लेकर पहुंचे घर वाले और फिर…

Advertisement