Home > वायरल > पाकिस्तान से आई भारत, छठी बार मां बनने जा रही है ‘पाकिस्तानी भाभी’ सीमा हैदर

पाकिस्तान से आई भारत, छठी बार मां बनने जा रही है ‘पाकिस्तानी भाभी’ सीमा हैदर

पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. सीमा और सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुरुवार को अपलोड की वीडियो के थंबनेल में लिखकर इस बात की पुष्टि कर दी है.

By: Shivi Bajpai | Published: December 7, 2025 2:11:54 PM IST



Seema Haider Pregnancy News: पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. सीमा और सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुरुवार को अपलोड की वीडियो के थंबनेल में लिखकर इस बात की पुष्टि कर दी है.  4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर प्रेग्नेंट है. पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर ने इस बात की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर दी है. सीमा और सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुरुवार को अपलोड किए वीडियो में इस बात को थंबनेल में लिखकर बताया है.

Premanand Ji Maharaj: क्या शरीर त्यागने के बाद भगवान हमारा इंतजार करेंगे, प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

सचिन और सीमा के घर फिर गुजेंगी किलकारी

सीमा हैदर अभी पांच बच्चों की मां बन चुकी है. उसके चार बच्चे पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं जबकि सचिन से एक बच्ची को सीमा ने जन्म दिया था. इसी साल 18 मार्च को सीमा ने बेटी को जन्म दिया था. उसका नाम इन्होंने मीरा रखा है.

सीमा हैदर ने हाल ही में एक वीडियो में एक बार फिर प्रेग्नेंसी का संकेत दिया था. तब उसकी बड़ी बेटी ने मां के पेट की ओर इशारा करते हुए कहा था कि अब हम छह भाई-बहन हैं. सीमा ने हंसते हुए मुंह बद कर दिया था.

Kharmas 2025: खरमास कब से हो रहा है शुरू? जानें क्यों माना जाता है ये अशुभ

Advertisement