Home > वायरल > Couple Viral Video Case: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल कर रहा था ‘रोमांस’, टोल मैनेजर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, फिर क्या हुआ?

Couple Viral Video Case: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल कर रहा था ‘रोमांस’, टोल मैनेजर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, फिर क्या हुआ?

Purvanchal Expressway Viral Video Case: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कपल कार रोककर कर रोमांस कर रहा था. इस दौरान टोल मैनेजर ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. यहीं टोल मैनेजर ने कपल से पैसे भी ऐंठे थे. अब इस मामले में एक्शन हुआ है.

By: Hasnain Alam | Last Updated: December 9, 2025 4:03:50 PM IST



Purvanchal Expressway Viral Video Couple Case: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास का एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक जोड़े की शादी हुई थी. कपल 25 अक्टूबर को अपनी कार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रहा था. इस दौरान सुल्तानपुर जिले में पड़ने वाले हलियापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले कार रोककर पति-पत्नी रोमांस करने लगे.

इस दौरान एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के असिस्टेंट मैनेजर केबिन में बैठकर CCTV जूम करके ये सब देख रहा था. उसने वीडियो रिकॉर्ड किया और बाइक से कार पर पहुंच गया. कपल से 32 हजार रुपये ऐंठ लिए. यह मामला यहीं नहीं खत्म हुआ और टोल मैनेजर ने वीडियो वायरल कर दिया.

टोल मैनेजर को किया गया बर्खास्त

मामला वायरल होने के बाद टोल मैनेजर आशुतोष सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है. आरोप है कि आशुतोष सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने वाले विवाहित कपल्स और अन्य लोगों के निजी पलों का अश्लील वीडियो सीसीटीवी से निकालकर न सिर्फ वसूली करता था, बल्कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था.

दो दिसंबर को इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और सुलतानपुर के जिलाधिकारी से की गई. मुख्यमंत्री से शिकायत कर एक्शन की मांग की गई तो मैनेजर आशुतोष सरकार को बैकडेट में 30 नवंबर को टर्मिनेट करने का लेटर जारी कर दिया गया.

कैसे और कब वीडियो रिकॉर्ड करता था बर्खास्त

इस तरह के मामलों के पीड़ितों ने बताया कि ATMS का मैनेजर आशुतोष सरकार एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से नजर रखता था. कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और वसूली करता था.

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि आशुतोष टोल प्लाजा के आस-पास के तीन गांवों की कई महिलाओं और लड़कियों के फुटेज बनाए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया है.

लिखित शिकायत के अनुसार मैनेजर और उसके दो कर्मचारी आसपास के गांवों की महिलाओं पर एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय कैमरों के जरिए गुप्त निगरानी रखते थे, जो भी महिला या लड़की सुनसान जगह से पैदल/साइकिल से गुजरती दिखती, उस पर कैमरा फोकस कर दिया जाता. 

यही नहीं एप्लिकेशन में लिखा है कि जो भी युवक/युवती कार या बाइक में बैठकर रोमांस करते दिखाई देते, उनका वीडियो तुरंत रिकॉर्ड किया जाता. फिर मैनेजर मौके पर पहुंचकर धमकी देता था और पैसे लेता था. बाद में वीडियो भी वायरल कर देता था.

Advertisement