Home > वायरल > कौन हैं सत्यम तोमर? जिन्होंने किया ऐसा कमाल; वायरल वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

कौन हैं सत्यम तोमर? जिन्होंने किया ऐसा कमाल; वायरल वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला सुसाइड के कोशिश कर रही है. वहीं एक पुलिस कांस्टेबल कमरे के बाहर खड़ा है, लोग से पूरा मामला समझा रहे हैं. कांस्टेबल कुछ देर दरवाजा खटखटाता है और फिर...

By: Preeti Rajput | Last Updated: October 27, 2025 3:42:01 PM IST



Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो आग की तरह वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस की सतर्कता ने एक महिला की जान बचा ली. वीडियो को देखकर हर कोई पुलिस वाले की तारीफ कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस एक मिनट भी देर करती तो बड़ी घटना हो सकती थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गुआ है. लोग कांस्टेबल की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स भी वीडियो के कमेंट सेक्शन में तारीफों की भरमार कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) कमरे के बाहर खड़ा हुआ है. लोग उसे मामले की जानकारी दे रहे हैं. कमरे के भीतर महिला सुसाइड की कोशिश कर रही है. कांस्टेबल कुछ देर तक वह कमरे का दरवाजा खटखटाता है, लेकिन अंदर से महिला कोई जवाब नहीं देती है. तो वह जोर से लात मारकर गेट तोड़ देता है. जैसे ही दरवाजा खुलता है. अंदर का माहौल देख सब हैरान रह गए. महिला भीतर पंखे से फांसी लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी थी. 

लोगों ने जमकर की तारीफ 

कांस्टेबल और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत महिला क नीचा उतारा और उसकी जान बचाई. पुलिस की मुस्तेदी के कारण महिला की जान बच गई.  महिला पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने महिला के गले से फंदा निकाला और सहायता प्रदान की. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक, महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी कारण महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की तारीफ करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- “पुलिस विभाग को जितना भी गाली दे दुं, ऐसे पुलिसवालों को सलाम करने का दिल करता है.” दूसरे यूजर ने लिखा -“पहली बार पुलिस टाइम पर आई है.” एक और यूजर ने लिखा “सही टाइम पर पंहुच गई पुलिस”. वीडियो पर लिखे कैप्शन के मुताबिक, यह मामला उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट का है और पुलिस वाले का नाम सत्यम तोमर बताया जा रहा है. 

Advertisement