Home > वायरल > Plants that Eat Animals: जानवरों को कच्चा चबा जाते हैं ये पौधे, नाम जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Plants that Eat Animals: जानवरों को कच्चा चबा जाते हैं ये पौधे, नाम जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

यह एक ऐसा पौधा है जो अपनी पत्तियों के ज़रिए कीड़ों को मारता है। इन चिपचिपे रेशों से एक मीठी गंध निकलती है, जो कीड़ों को आकर्षित करती है।

By: Ashish Rai | Published: July 30, 2025 5:35:13 PM IST



 Plants that Eat Animals: पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हीं से हमें ज़िंदा रहने के लिए ऑक्सीजन मिलती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएँगे, जो जीवन देने वाले तो नहीं, लेकिन कुछ ही सेकंड में जान ले सकते हैं।

तो आइए आपको उन पौधों के बारे में बताते हैं जो ज़िंदा जानवरों को निगल जाते हैं।

क्या दिक्कत है तुम्हें…स्ट्रेचर पर तड़प-तड़प मर गया दुर्घटना में घायल मरीज, एसी चलाकर मस्त सोता नजर आया डॉक्टर, Video देख आ जाएगा तरस

सनड्यू

यह एक ऐसा पौधा है जो अपनी पत्तियों के ज़रिए कीड़ों को मारता है। इन चिपचिपे रेशों से एक मीठी गंध निकलती है, जो कीड़ों को आकर्षित करती है।

कोबरा लिली

यह पौधा इतनी तेज़ गंध छोड़ता है कि शिकार उस पौधे की ओर खिंचा चला आता है और जैसे ही शिकार उसके पास आता है, यह पौधा उसे चबा जाता है।

पिचर प्लांट

यह पौधा कीड़ों को पकड़ने के लिए जाना जाता है। अगर कोई कीट इसके पास आ जाए, तो वह ज़िंदा नहीं बच पाता।

वीनस फ्लाईट्रैप

इस पौधे की पत्तियाँ दो भागों में बँटी होती हैं, जो जबड़े जैसी दिखती हैं। जब कोई कीट इन पौधों को छूता है, तो पत्तियाँ तेज़ी से बंद हो जाती हैं और कीट फँस जाता है।

ब्लैडरवॉर्ट

यह पौधा पानी में पाया जाता है। इस पौधे के तने और पत्तियों पर छोटे-छोटे थैले जैसे जाल होते हैं। जब कोई छोटा जीव इस पौधे के पास आता है, तो पौधा शिकार को अपने अंदर खींच लेता है।

Viral Video: सांप को गले में डालकर फैंटम बन रहा था युवक, गुस्से में नाग ने किया ऐसा पलटवार, जिंदगी और मौत के बीच में…

Advertisement