Home > वायरल > पाकिस्तानी Seema Haider पर हुआ हमला! हालत देख फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखे, अब बेचारे सचिन का क्या होगा?

पाकिस्तानी Seema Haider पर हुआ हमला! हालत देख फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखे, अब बेचारे सचिन का क्या होगा?

Seema Haider Viral Video: सीमा हैदर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा पर बंदरों ने हमला कर दिया है।

By: Preeti Rajput | Published: August 3, 2025 9:32:58 AM IST



Seema Haider Viral Video: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं। वह ग्रेटर नोएडा  में अपने पति सचिन और बच्चों के साथ रहती हैं। सीमा हैदर और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बीच सीमा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह बंदरों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। 

Gigantura Fish: 2,000 मीटर गहरे समुद्र से बाहर आया खौफनाक जीव, वायरल VIDEO देख वैज्ञानिकों के खड़े हो गए रोंगटे, क्या आ रही है तबाही?

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर अपने घर की छत पर बैठी हुई हैं। उन्होंने अपने हाथ में कैले से भरी हुई थाली ले रखी है। बंदल थाली को दखकर इधर-उधर केले उठाकर भाग रहे हैं। सीमा हैदर के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सीमा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-बंदर सारा खाना खा गए हैं।

Viral Video: बाढ़ के पानी में डूबा दारोगा का घर, फिर श्रद्धा से ‘मां गंगा को चढ़ाया फूल और दूध से दिया अर्घ्य’, जमकर वायरल…

सीमा हैदर को नहीं मिली भारत की नागरिकता 

बता दें कि सीमा हैदर को पब्जी गेम खेलते हुए सचिन से प्यार हुआ था। प्यार भी इस कदर की वह अपने बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान से भारत आ गई थीं। जिसके बाद सीमा और सचिन ने शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मीरा रखा है। बता दें कि सीमा हैदर को अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। 

Tags:
Advertisement