Categories: वायरल

व्लॉगर जैस्मिन जाफर ने मंदिर के तालाब में धोए पैर, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, मंदिर का होगा शुद्धिकरण

Jasmin Jaffar Guruvayur Temple Reel Controversy: फैशन इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर केरल के त्रिशूर स्थित गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर पहुंची थीं जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने मंदिर के तालाब में अपने पैर धोते हुए एक वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Published by

Influencer Jasmin Jaffar: फैशन इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर केरल के त्रिशूर स्थित गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर पहुंची थीं जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने मंदिर के तालाब में अपने पैर धोते हुए एक वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। अपनी इसी हरकत के बाद वह विवादों में घिर गईं। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की। मंदिर प्रशासन ने भी उनके वीडियो बनाने का विरोध किया।

मंदिर प्रशासन ने जैस्मीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवायुर देवास्वोम ने कहा कि बिग बॉस मलयालम सीजन 6 की पूर्व प्रतियोगी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन किया है और इससे तालाब अपवित्र हुआ है। इसके बाद जब मामले पर विवाद बढ़ा तो जैस्मीन ने माफी मांगी और अपने सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिए।

मंदिर के शुद्धिकरण का फैसला

देवस्वोम प्रशासक ओबी अरुण कुमार ने कहा कि यह एक पवित्र तालाब है। जहाँ मंदिर में आरट्टू जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। देवास्वोम की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वीडियो ऐसी जगह पर शूट किया गया था जहाँ उच्च न्यायालय ने वीडियो रिकॉर्डिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है। अब, इस घटना के बाद, मंदिर प्रशासन ने मंदिर को शुद्ध करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही  सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शुद्धिकरण अनुष्ठान पूरा होने के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा।

Related Post

A post shared by Jasmin J (@jasmin__jaffar)

छह दिनों तक दोहराई जाएगी पूजा

अधिकारियों ने बताया कि अनुष्ठान छह दिनों तक दोहराया जाएगा, जिसमें 18 पूजाएँ और 18 शैलियाँ शामिल होंगी। भक्तों से कुछ समय के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की गई है। बता दें कि जैस्मीन ने यह वीडियो सोशल मीडिया से  डिलीट कर दिया है और क्षमा मांगते हुए कहा कि उन्हें प्रतिबंधों की जानकारी नहीं थी।

इस गांव में सैकड़ों पत्नियों ने पति को दिया जहर, वजह जान उड़ेंगे होश

घर खरीदने के लिए कपल ने लगा दी खून-पसीने की कमाई, शिफ्ट होते ही बीवी के साथ हो गया कांड! कारण जान पति-पत्नी के उड़…

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026