Home > वायरल > बेरहम निकली मां! Instagram वाले आशिक के लिए 15 महीने के बेटे के साथ किया ऐसा कांड, VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

बेरहम निकली मां! Instagram वाले आशिक के लिए 15 महीने के बेटे के साथ किया ऐसा कांड, VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

Viral Video: तेलंगाना से एक माँ के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा, दरअसल यहाँ एक महिला अपने 15 महीने के बेटे को नलगोंडा एआरटीसी बस स्टैंड पर एक बेंच पर छोड़कर भाग निकली। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये माँ अपने बेटे को छोड़  एक युवक के साथ बाइक पर फरार हो गई।

By: Heena Khan | Published: July 30, 2025 10:32:22 AM IST



Viral Video: तेलंगाना से एक माँ के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा, दरअसल यहाँ एक महिला अपने 15 महीने के बेटे को नलगोंडा एआरटीसी बस स्टैंड पर एक बेंच पर छोड़कर भाग निकली। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये माँ अपने बेटे को छोड़  एक युवक के साथ बाइक पर फरार हो गई। इस दौरान बच्चा काफी देर तक बिलख-बिलखकर रोता रहा। वहीँ जब आसपास के लोगों ने बच्चे को देखा तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी। वहीँ यह पूरा दृश्य वहाँ मौजूद लाइव कैमरे में कैद हो गया। जिसने बेरहम माँ की सारी हकीकत खोलकर रख दी। 

बेरहम निकली माँ 

वहीँ अब बताया जा रहा है कि महिला की उम्र मात्र 25 साल है और वो हैदराबाद की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नलगोंडा के एक युवक से हुई। वहीँ फिर वो धीरे-धीरे उसके क्लोज आने लगी, जिसके बाद ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। वहीँ फिर महिला अपने 15 महीने के बेटे के साथ युवक से मिलने नलगोंडा पहुंची थी। वहां युवक उसे लेने के लिए अपनी बाइक से बस स्टैंड पहुंचा। जब युवक ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा, तो महिला ने अपने बेटे को बस स्टैंड की बेंच पर बैठाया और बिना डरे अपने आशिक के साथ रफू चक्कर हो गई। इसके बाद बच्चा अपनी मां को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकता रहा। 

पत्नी चाहिए तो…’,बैंकवालों की गुंडागर्दी! उठा ले गए बीवी, लोन न चुकाने पर पति को दी ऐसी सजा, रहम की भीख मांगता रह गया शख्स

आशिक के साथ बाइक पर बैठकर…

इस दौरान उसे रोता देख बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और डिपो कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में एक महिला बच्चे के साथ साफ नजर आई। एक अन्य फुटेज में वो एक युवक की बाइक के पीछे बैठकर जाती दिखी। पुलिस ने बाइक के नंबर की मदद से युवक की तलाश शुरू की, जो उसके दोस्त के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जांच आगे बढ़ी तो पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई।

Advertisement