Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होती हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले हैं उस वीडियो ने भाईचारे की एक मिसाल कायम की है. दरअसल हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम को लेकर अक्सर वाद-विवाद छिड़ा रहता है. सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है जिनमें लोग नफ़रत भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इन सभी विवादों के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में, अलग-अलग धर्मों के दो लड़के अपने पड़ोस में एक साथ बैंड और घोड़ा लेकर घूम रहे हैं. मौका है उनकी बिंदौरी का, जो शादी से एक दिन पहले होती है.
अमन और इमरान का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के दिख रहे हैं, जिनकी पहचान अमन शर्मा और इमरान अली के तौर पर हुई है, जो एक ही गांव और मोहल्ले में रहते हैं. जब एक शादी में बिंदौरी की बारात निकली, तो वो एक साथ घोड़े पर सवार हुए, भाईचारे का इतना प्यारा मैसेज दिया कि लोग हैरान रह गए.
‘भाईचारा ऑन टॉप’
दरअसल इस वीडियो में दोनों दूल्हे अलग-अलग घोड़ों पर चढ़े हुए हैं, इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ बैंड-बाजे वाले भी है, और उनकी बारात बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है. उनके परिवार वाले और मेहमान बैंड की धुन पर घोड़ों के सामने नाच रहे हैं और मज़े कर रहे हैं. यह वीडियो एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अहमियत को दिखाता है और समाज के लिए एक मिसाल कायम करता है.
Aaj Ka Panchang: 3 दिसंबर, बुधवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय