Home > वायरल > जंगल में हाइकिंग कर रहा था परिवार, झाड़ियों में छुपे बैठे खूंखार जंगली जानवर से हुआ सामना; देखें वीडियो

जंगल में हाइकिंग कर रहा था परिवार, झाड़ियों में छुपे बैठे खूंखार जंगली जानवर से हुआ सामना; देखें वीडियो

Family Encountered with Puma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगलों में हाइकिंग के दौरान एक परिवार की मुलाकात जंगली जानवर प्यूमा से होती है।

By: Sohail Rahman | Published: August 30, 2025 3:11:21 PM IST



Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं। जिसे देखकर आप चौंक जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताएंगे। दरअसल, आपने देखा होगा कि कई लोगों को जंगल में हाइकिंग करना बहुत पसंद होता है। लेकिन ये कभी-कभी खतरनाक भी हो सकता है। इसके पीछे की वजह ये है कि जंगल में कई जंगली और खूंखार जानवर भी मौजूद होते हैं, जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक फैमिली हाइकिंग के लिए जंगल में आती है। लेकिन जब वो रास्ते से गुजर रहे होते हैं, तभी अचानक उनके सामने एक प्यूमा आ जाता है। ऐसे घने जंगलों में अकेला आना किसी भी शख्स के लिए डरावना हो सकता है, लेकिन उसकी जगह ये शख्स अपनी फैमिली के साथ हाइकिंग करने के लिए लेकर आ गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैमिली जंगल के बीच से होकर गुजर रही है।



बाढ़ के तेज बहाव में जड़बुद्धि दिखा रहा था शख्स, फिर जो हुआ, Video देख अटक जाएंगी सांसें

झाड़ियों में छिपा होता है प्यूमा

जंगल में हाइकिंग करने आए इस परिवार के साथ 2 छोटी बच्चियां भी नजर आ रही है। वहीं एक शख्स इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है। जंगल से गुजरने के दौरान महिला को एक आहट सुनाई देती है, जिसे रूककर वो देखने की कोशिश करती है। दरअसल, झाड़ियों के पीछे एक प्यूमा छिपा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये जंगली बिल्ली इस परिवार का पीछा कर रही होती है। इसे देखते ही परिवार रुक जाता है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूगर चुपचाप बैठी रहती है। लेकिन जंगली जानवरों का कभी कुछ भरोसा ही नहीं होता है कि, वो कब किसपर हमला कर दें। महिला के साथ 2 बच्चियां भी होती हैं, जिन्हें ये जानवर शिकार तक बना सकता है। ऐसे में परिवार की बेवकूफी उनकी जान भी ले सकती थी। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। जिसे @AMAZlNGNATURE नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस देश के महिलाएं नहीं पैदा करना चाहती बच्चे, वजह जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों द्वारा कमेंट भी किया गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अच्छा हुआ परिवार भागने के बजाय, चुपचाप खड़ा रहा।’ एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जंगल में इस तरह बच्चों के साथ हाइकिंग करना खतरनाक हो सकता है।’ तीसरे ने लिखा, ‘अब तो कोई चमत्कार ही इन्हें बचा सकता है।’

दूसरी महिला की गोद में सिर रख कर बना रहा रील, 7 साल बाद पहली पत्नी को मिला इस हाल में पति; Video Viral

Advertisement