Home > वायरल > Viral: इस महिला पर चढ़ा Tanya Mittal बनने का भूत, MLM क्वीन की बातें सुन लोगों ने पकड़ा माथा; लोग बोले- ‘इसने तो…’

Viral: इस महिला पर चढ़ा Tanya Mittal बनने का भूत, MLM क्वीन की बातें सुन लोगों ने पकड़ा माथा; लोग बोले- ‘इसने तो…’

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसमें महिला अपनी अमीरी का बखान करते हुए नजर आ रही हैं.

By: Preeti Rajput | Last Updated: October 29, 2025 8:35:46 AM IST



Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो आग (Viral Video) की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में एक महिला अपने आपको “एमएलएम क्वीन” ( Multi-Level Marketing)  बता रही हैं. साथ ही महिला वीडियो (Funny Video) में करोड़ों रुपये कमाने के वादे करती भी दिख रही है. ये वीडियो देख लोग हंसी से लोट पोट हो चुके हैं. लोगों कमेंट सेक्शन में लगातार मजे लेते दिख रहे हैं. 

महिला ने किया अमीरी का बखान 

महिला की पहचान सुनिता मैडम (Sunita Madam) के तौर पर की गई है. वह  ग्रे सूट, व्हाइट शर्ट और रेड टाई पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में महिला ने कहा कि “जितना पैसा पूरे एक जिले के पास है, उससे ज्यादा मेरे अकाउंट में रहता है.” वीडियो में महिला इस कदर बैठी हुई नजर आ रही हैं, मानों वह  दुनिया में सबसे बड़ी ज्यादा अमीर हैं. महिला आगे कहती हैं कि “मेरा घर गोरखपुर में है वहां चार-पांच ATM है. मेरे घर में इतने गार्ड और नौकर हैं, कि मैं उन्हें पहचानती भी नहीं हूं. मेरे पास बहुत सारी गाड़ियां है.”

नहीं हुई कोई बारिश-वारिश! फेल हो गया CM रेखा का Artificial Rain वाला प्लान; क्या रही पीछे की वजह?

लोगों ने जमकर लिए मजे 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वीडियो एक्स अकाउंट @annu_1AD से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा कि “जल्दी करोड़ पति बनने के लिए संपर्क करें. पूरा जिला के लोग जितना पैसा रखते हैं उससे ज्यादा इनके अकाउंट में आता रहता है. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा – “करोड़पति तो किसी को नहीं बनाएंगे जी मगर यह सच है कि जितना तुम्हारे पास पैसा है वह जरूर ले सकते हैं यह.” दूसरा यूजर कहता है कि “अच्छा ये पतले मुंह वाले ही क्यों फ्रॉड करते हैं.” एक और यूजर लिखता है कि “नंबर गिना ही नहीं जा सकता है इनके हिसाब से.”

क्या Deepika Padukone की साउथ इंडस्ट्री में है नेगेटिव इमेज? 8 घंटे वाली शिफ्ट पर Rashmika Mandanna कह गईं ऐसी बात

Advertisement