Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर एक ऐसी घटना हुई जिसे लोग लोगों की निगाहें शर्म से झुक गई. इस घटना लोग हैरान और नाराज दोनों हो गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म के किनारे ट्रेन के ट्रैक पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा है. इस घटना का वीडियो वहां खड़े एक आदमी ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मेट्रो ट्रैक पर युवक ने की पेशाब
वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि ट्रेन आने से पहले आदमी प्लेटफॉर्म के किनारे पेशाब कर रहा है. वीडियो बनाने वाले युवक ने उसे रोकने की कोशिश की और कहा कि “यहां पेशाब क्यों कर रहे हैं, यह कोई जगह है?” इस पर आदमी कहता है कि उसने आज थोड़ी ज्यादा पी ली है. जिसके बाद वीडियो बनाने वाली दूसरी तरफ से मेट्रो में चढ़ जाता है. लेकिन वह पेशाब करता रहता है.
इनकी वजह से ही देश बदनाम होता है , और इनको शर्म भी नहीं आएगी। pic.twitter.com/sdolx3Hbs2
— खुरपेंची ढांचे (@Khurpenchinfra) November 13, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म @Khurpenchinfra के अकाउंट से शेयर किया गया था. इस घटना से लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा -ऐसे लोग की लाठी से मरम्मत होना चाहिए! दूसरे यूजर ने कहा कि-जाहिल भरे पड़े है चाहे पैसे की पैनाल्टी लगे या जेल हो जाये ये नहीं सुधरने वाले. तीसरे यूजर ने लिखा-लोग समझते नहीं. हर स्टेशन पर शौचालय होता है. वे वहां जाकर पेशाब करने की ज़हमत नहीं उठाते. यहां तक कि एक छोटे से गांव के स्टेशन पर भी शौचालय होता है.