Delhi Dholakpur Road: बच्चों के बीच छोटा भीम एक फेमस कार्टून है. इस कार्टून में एक काल्पनिक जगह दिखाई गई है जहां छोटा भीम रहता है और उसे बचाने की कोशिशों में लगा रहता है. अब वही काल्पनिक ढोलकपुर दिल्ली में भी बन गया है. जी हां, यह सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, दिल्ली की एक सड़क का नाम अब ढोलकपुर हो गया है. कमाल की बात यह है कि अब अपने बच्चों की जिद्द पर ढोलकपुर देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
दिल्ली की एक सड़क बनी ‘ढोलकपुर’!
दिल्ली में ढोलकपुर बनने की बात सुनकर सबसे पहले आपके मन में सवाल आ सकता है कि किस जगह को यह नाम मिला है. बता दें, दिल्ली के बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया की एक सड़क का नाम ढोलकपुर पड़ गया है. अब दूसरा सवाल आपका यह हो सकता है कि सच में दिल्ली में ढोलकपुर बन गया है, तो इसका जवाब है नहीं. दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क का नाम सच में ढोलकपुर नहीं हुआ है. बल्कि, लोगों ने इसे मजाक-मजाक में ढोलकपुर कहना शुरू किया था और अब यह लोगों की जुबां पर चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ सेक्स करोगी’, सवाल पूछते ही करने लगा Masturbate; फिरंगी महिला देख बेकाबू हुआ शख्स, Video Viral
सोशल मीडिया पर छाया दिल्ली का ‘ढोलकपुर’
इंडस्ट्रियल एरिया के आस-पास और स्थानीय लोगों ने मजाक-मजाक में ढोलकपुर कहना शुरू किया था. लेकिन, अब इस सड़क की फोटोज और वीडियो को लोगों ने ढोलकपुर रोड कहकर पोस्ट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में यह नाम जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिल्ली की इस सड़क को छोटा भीम फैंस के लिए घूमने की जगह भी कहना शुरू कर दिया है. यह नाम बच्चों के बीच भीम खूब फेमस हो गया है. ऐसे में वह अपने माता-पिता से इस जगह आने की जिद करने लगे हैं और पैरेंट्स बच्चों को लेकर भी आ रहे हैं.