Home > वायरल > शर्म-हया सब बेच खाए Congress विधायक! महिला पत्रकार को आंख मारते हुए कही ऐसी बात, खड़े हो जाएंगे कान

शर्म-हया सब बेच खाए Congress विधायक! महिला पत्रकार को आंख मारते हुए कही ऐसी बात, खड़े हो जाएंगे कान

Viral Video: अक्सर जब पत्रकार फील्ड पर होते हैं तो उन्हें कई तरह के ऐसे जवाबों को सुनना पड़ता है जिसे जानने के बाद हर कोई हिचकिचा जाए। खासकर महिला पत्रकारों को नेताओं या जाने माने लोगों से उलटे जवाब सुनने को मिलते हैं।

By: Heena Khan | Published: September 3, 2025 8:02:41 AM IST



Congress MLA: अक्सर जब पत्रकार फील्ड पर होते हैं तो उन्हें कई तरह के ऐसे जवाबों को सुनना पड़ता है जिसे जानने के बाद हर कोई हिचकिचा जाए। खासकर महिला पत्रकारों को नेताओं या जाने माने लोगों से उलटे जवाब सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे अपने एक बयान के चलते चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, एक संबोधन के दौरान उन्होंने एक महिला पत्रकार के सवाल पर अजीब ही जवाब दिया। जब महिला पत्रकार ने उनसे उत्तर कन्नड़ के जोइदा तालुक में अस्पताल न होने की समस्या के बारे में पूछा, तो उन्होंने हल्के लहजे में जवाब दिया, ‘चिंता मत करो, हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवा देंगे।’ यह कहते हुए वह हल्के से मुस्कुराए और आँख भी मारी।

पत्रकार को दिया उल्टा जवाब 

वहीँ जब पत्रकार ने इस पर जवाब माँगा, तो देशपांडे ने वही बात फिर दोहराई, उन्होंने कहा कि  ‘जब तुम्हारा प्रसव काल आएगा, तब हम बनवा देंगे।’ पत्रकार ने उनसे अपील भी की, कि इलाके में एक अस्पताल बहुत ज़रूरी है और यह उनके कार्यकाल में ही बन जाना चाहिए। इस पर विधायक ने सिर्फ़ ‘ठीक है’ का ही जवाब दिया, कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

भारत ‘नौसेना’ को देने जा रहा ऐसा शस्त्र, थर-थर कांप उठेगा चीन-पाक; उल्टे पैर भागेंगे आतंकी

वायरल हुआ वीडियो 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, देशपांडे हलियाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इतना ही नहीं महिला पत्रकार से अजीबोगरीब तरीके से बात करने वाले विधायक कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वहीँ अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। देशपांडे का यह बयान कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है और विपक्ष इसे महिलाओं के अपमान से जोड़कर बड़ा मुद्दा बना रहा है। भाजपा ने देशपांडे की टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया है।

Weather update: अभी और बरसेंगे बादल! इन राज्यों में होगी आफत की बरसात, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Advertisement