Karnataka Viral Video: कर्नाटक (Karnataka News) के शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा तालुक के बल्लिगवी गांव में एक बड़ा हादसे होते हुए टल गया. यहां होरी उत्सव हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस बार ये खुशी का माहौल अचानक भागदौड़ में तब्दील हो गया. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान एक सजा-धजा सांड (Bull Attack) अचानक से बेकाबू हो गया और हमला करना शुरु कर दिया. उसने भीड़ पर अटैक कर दिया. उसी दौरान वहां मौजूद पूर्व विधायक महालिंगप्पा पर सांड ने हमला कर दिया.
हादसे के वक्त था भीड़ वाला माहौल
महालिंगप्पा (Viral Video) अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर उस उत्सव का मजा ले रहे थे. लेकिन सांड ने उत्सव का माहौल पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया. अचानक सांड उनकी ओर झपटा और सीधा उन पर हमला कर दिया. सांड ने उन्हें काफी ज्यादा जोरदार टक्कर मारी. वहां मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े और काफी मेहनत के बाद सांड को अपने काबू में किया.
Former MLA Mahalingappa was gored by a bull during the Hori festival in Shivamogga’s Shikarpura. The bull charged at him near his house. He managed to escape without any major injuries. Hori Habba is a form of bull taming practiced in some parts of the state during Deepavali. pic.twitter.com/N56dhPGI4r
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) October 26, 2025
भारत को अब टक्कर देना मुश्किल! PM Modi ने कर ली प्लानिंग, आसियान समिट में दुनिया को दिया बड़ा संदेश
हादसे में घायल हुए नेता जी
घायल विधायक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्हें शरीर पर कई जगह चोटें आई थीं. लेकिन अब उनकी जान खतरे से बाहर है. हादसे के खबर ने पूरे गांव में हलचल मचा दी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि- ” होरी उत्सव के दौरान कई सांडों को फूलों और रंगों से सजाया गया था. लकिन अचानक से एक सांड बेकाबू हो गया. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को @dpkBopanna ने एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
बेड़ियों में बंधे 50 भारतीय अमेरिका से लाए गए भारत, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार; बाकी को छोड़ा