Bihar Police Complaint Goes Viral: वो कहते हैं न भारत में हर किसी को बोलने का अधिकार है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके जीने का भी पूरी तरह से अधिकार है. लेकिन क्या हो जाए जब कोई आपके अधिकारों पर सवाल खड़े करना शुरू कर दे. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बिहार से सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
आखिर क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबकि, बिहार पुलिस के एक अधिकारी पर दुर्व्यवहार के साथ-साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी के दुर्व्यवहार से परेशान होने के बाद पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल, यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रहा है.
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
This is the level of almost all Bihar Police officers!
I hope action is taken against this ill-mannered police officer seen in the video.@bihar_police urgently needs separate training in civic sense & behavioural science.
The video is from the Kacchi Dargah 6-lane bridge,… pic.twitter.com/VJ8k7PqfyM
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) November 16, 2025
पुलिसकर्मी का धमकी देते हुआ ऑडियो वायरल, यहां देखें वीडियो
Bihar Police is threatening to arrest and jail my friend after he complained on X about their abuse and assault by police officer.
Take note, CM @NitishKumar ji, @samrat4bjp ji, @drsanjaymayukh bhaiya
Repost it for better reach so that the victim could get help and action could… https://t.co/7XxhNsj7ET pic.twitter.com/lj6iGNz75U
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) November 16, 2025
कानूनी सुरक्षा और क्या हैं सुझाव?
1. दस्तावेजों को अपने पास रखें सुरक्षित
अगर कभी आपके या फिर आपके दोस्त को पुलिस की धमकी मिल रही है तो निपटने के लिए आपको यह महत्वपूर्ण कदम पर ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले आपके दोस्त को अपनी मूल शिकायत (जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया गया है) की ‘X’ पर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, और पुलिस से मिली धमकी के सभी दस्तावेजों को अपने पास सुरक्षित रखा चाहिए.
2. वरिष्ठ अधिकारियों से करें संपर्क
इसके साथ-साथ बिना किसी देर के आपको पुलिस अधीक्षक (SP) या फिर उप महानिरीक्षक (DIG) को एक लिखित में शिकायत भेजनी चाहिए. ध्यान रहे शिकायत में दुर्व्यवहार के साथ-साथ पुलिस द्वारा दी जा रही धमकी का भी जिक्र होना चाहिए.
3. क्या होता है राज्य मानवाधिकार आयोग?
अगर लिखित में शिकायत होने के बावजूद भी किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया जा रहा है तो बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराना एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. पुलिस दुर्व्यवहार और प्रतिशोध (retaliation) दोनों ही मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं.
4. कानूनी सहायता लेने के बारे में करें विचार
किसी अनुभवी वकील से तुरंत सलाह लेना सबसे अच्छा माना जाता है. एक वकील उन्हें कानूनी नोटिस भेजने, अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के लिए आवेदन करने, या फिर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जैसे कानूनी विकल्प सुझा सकते हैं, जिससे आप अवैध गिरफ्तारी से भी आसानी से बच सकते हैं.
5. सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से करना इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर एक बात का जरूर ध्यान दें किसी भी तरीके का भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने से हमेशा बचें.
क्या पुलिस किसी को भी कर सकती है गिरफ्तार?
अब सबसे अहम सवाल यह उठाता है कि, क्या पुलिस को किसी को भी ऐसे ही गिरफ्तार कर सकती है. इसका जवाब है, नहीं. पुलिस सिर्फ धमकी के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. गिरफ्तार करने के लिए एक वैध कानूनी कारण और प्रक्रिया का पालन करना हर पुलिसकर्मी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
अगर पुलिस प्रतिशोध में कोई फर्जी केस दर्ज करने की कोशिश भी करती है, तो ये सीधे-सीधे न्याय का दुरुपयोग (Abuse of process) माना जाएगा, जिससे खिलाफ च्च न्यायालय में चुनौती भी दी जा सकती है.