Home > वायरल > Video: बेंगलुरु में गुंडाराज! 2km तक किया पीछा फिर पति-पत्नी ने…Video में दिखा खौंफनाक मंजर

Video: बेंगलुरु में गुंडाराज! 2km तक किया पीछा फिर पति-पत्नी ने…Video में दिखा खौंफनाक मंजर

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में एक मामूली सड़क दुर्घटना जानलेवा बन गई. यहां एक बाइक सवार की टक्कर से कार का शीशा टूट गया. जिसके बाद गुस्साए पति-पत्नी ने अपनी कार से शख्स का पीछा कर उसे मौत की नींद सुला दिया.

By: Preeti Rajput | Published: October 30, 2025 4:27:54 PM IST



Bengaluru Murder Case: बेगलुरु (Bengaluru) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस खबर ने ह किसी को हैरान कर दिया हैं. यहां सड़क पर मामूली टक्कर और झगड़े के बाद कार सवार पति-पत्नी ने बाइक सवार (Bengaluru Murder Case) की बेरहमी से जान ले ली. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 अक्टूबर रात की है. बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली इलाके में पीड़ित दर्शन (Darshan) अपने दोस्त वरुण (Varun) के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी उनकी बाइक से एक कार का हल्का सा शीशा टूट गया. उस कार में मनोज कुमार (Manoj Kumar) और उनकी पत्नी आरती शर्मा (Arti Sharma) दोनों मौजूद थे. 

पति-पत्नी ने ली बाइक सवार की जान 

कार का शीशा टूटने से पति-पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अपनी कार चीते से भी ज्यादा तेज रफ्तार में दोड़ाई और बाइक सवार का पीछा करने लगा. यह खौंफनाक मंजर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जिसा वीडियो भी सामने आ चुका है. वीडियो में कपल ने बाइक वाले का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा किया.



बाइक को एक नहीं दो बार मारी टक्कर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कपल ने पहले बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. इसे बाद वह फिर वापस यू-टर्न लेकर आए और फिर से बाइक वाले को टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक संभल नहीं पाई और दोनो दोस्त बाइक से गिरकर घायल हो गए. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकन दर्शन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दोस्त वरुण की जान बच गई. 

सबूत मिटाने लौटे पति-पत्नी

वारदात को अंजाम देकर पति-पत्नी दोनों मौके से फरार हो गए. लेकिन वह सबूत मिटाने के लिए वापस लौटे, इस बार उन्होंने शक्ल छिपाने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया. वह अपनी कार के टूटे शीशे उठाकर वहां से फरार हो गए. 

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस 

पुलिस ने पहले इस मामले को सिर्फ एक्सीडेंट केस समझा था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पति मनोज कुमार और पत्नी आरती शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे जांच जारी है.

Advertisement