Home > वीडियो > Bigg Boss 19: Amaal के प्यार में पागल हुईं तान्या मित्तल, घरवालों के पूछने पर बताया ‘भाई’

Bigg Boss 19: Amaal के प्यार में पागल हुईं तान्या मित्तल, घरवालों के पूछने पर बताया ‘भाई’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हर दिन एक मोड़ देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस (Bigg Boss 19) का एक किल्प काफी वायरल हो रहा है,

By: Nandani shukla | Published: November 5, 2025 5:12:13 PM IST



Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हर दिन एक मोड़ देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस (Bigg Boss 19) का एक किल्प काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते है कि फरहाना तान्या से बोलती है- अमाल के आगे-पीछे क्यों घूमती हो. अमाल को लेकर तेरे अंदर कुछ खास फीलिंग्स हैं, तो तान्या मुस्कराते हुए कहती हैं-वो मेरे भाई हैं, लेकिन इसके कुछ समय बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल जाता है. 

इसी के बाद हाल ही के एक प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) में आप देख सकते है कि घर के सभी सदस्यों को एक्टिविटी रूम में जाते हुए दिखाया गया है, जहां राशन टास्क के दौरान अमाल और तान्या के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है. अमाल तान्या से कहते हैं, मुझे नहीं लगता कि आप एक सच्चे और अच्छे इंसान हैं. आपने सच्चाई और अच्छाई के नाम पर जो प्रोपेगेंडा फैलाया है, वो झूठ लगा. 

उन्होंने आगे कहा-शायद मेरे साथ अच्छी दोस्ती निभाने के लिए एक्टिंग की हो, मुझे नहीं पता. कम से कम एक स्टैंड तो लीजिए. अमाल की बात सुनकर तान्या भावुक हो गईं और जवाब दिया-सही देख रहे हो बिल्कुल नहीं? मैंने कभी तुम्हें झूठा नहीं लगा

Advertisement