Home > वीडियो > मुफ्त के खाने के लिए सावन का अपमान! छात्रों ने वेज खाने में खुद डाली हड्डी? देखें वायरल वीडियो!

मुफ्त के खाने के लिए सावन का अपमान! छात्रों ने वेज खाने में खुद डाली हड्डी? देखें वायरल वीडियो!

Viral Video: छात्रों ने होटल में 5500 रुपये का खाना खाने के बाद बिल से बचने के लिए वेज बिरयानी में हड्डी होने का झूठा दावा किया, सावन के महीने में की गई इस 'स्कैम' वाली हरकत का वीडियो वायरल होने पर लोग छात्रों की जमकर क्लास लगा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 22, 2025 10:29:50 AM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें छात्रों के एक समूह पर मुफ्त खाना खाने के लिए धोखाधड़ी का आरोप लगा है, इन छात्रों ने एक होटल में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों का भारी ऑर्डर दिया, जिसका कुल बिल लगभग 5500 रुपये बना. 

आरोप है कि बिल चुकाने से बचने के लिए छात्रों ने पवित्र सावन महीने का हवाला देते हुए दावा किया कि उनकी वेज बिरयानी में हड्डी निकली है, छात्रों के इस ड्रामे और बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे सावन के महीने का अपमान और शुद्ध धोखाधड़ी बता रहे हैं.

यह घटना दिखाती है कि कैसे कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए धार्मिक भावनाओं और दूसरों की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते,अब इंटरनेट पर इस ‘बिरयानी कांड’ की जमकर आलोचना हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement