Home > वीडियो > Farhana Bhatt: फरहाना के ठुमकों ने जीता फैंस का दिल, लोग बोले- यह गाना तो इन्हीं के लिए बना है!

Farhana Bhatt: फरहाना के ठुमकों ने जीता फैंस का दिल, लोग बोले- यह गाना तो इन्हीं के लिए बना है!

Farhana Bhatt Viral Dance: एक इवेंट में फरहाना भट्ट ने ब्राउन साड़ी पहनकर 'हंगामा हो गया' गाने पर स्टेज पर बेहद धमाकेदार डांस किया, उनके ग्लैमरस लुक और शानदार मूव्स को देखकर फैंस कायल हो गए हैं और कह रहे हैं कि यह गाना सिर्फ उन्हीं के लिए बना है, फरहाना का यह साड़ी अवतार और परफॉरमेंस सोशल मीडिया पर अब जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 22, 2025 7:06:21 AM IST

Farhana Bhatt Viral Dance: हाल ही में एक इवेंट के दौरान फरहाना भट्ट का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में फरहाना खूबसूरत ‘ब्राउन साड़ी’ पहनकर स्टेज पर ‘हंगामा हो गया’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

उनकी अदाओं और ऊर्जा ने वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनका मानना है कि यह गाना फरहाना भट्ट की पर्सनैलिटी पर पूरी तरह फिट बैठता है, जैसे कि यह खास तौर पर उन्हीं के लिए बना हो.

फरहाना भट्ट का यह साड़ी लुक और उनके किलर डांस मूव्स इस समय इंटरनेट पर ‘हंगामा’ मचा रहे हैं और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement