572
Chhath Puja Thekua Recipe: छठ पर्व की शुरुआत कल से हो रही है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं. जिसमें ठेकुआ बेहद महत्वपूर्ण प्रसाद है. तो चलिए इस वीडियो में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे कि ठेकुआ कैसे बनाया जाता है.
ठेकुआ साम्रगी
गेहूं का आटा 4-5 कप
चीनी पिसी हुई 1 कप या स्वादनुसार
घी-500 ग्राम
इलायची पाउडर-आधा चम्माच
पानी या फिर दूध-जरूरत के अनुसार
सौंफ-1 छोटा चम्मच
किशमिश-10-12
सूखा नारियल-कद्दूकस किया या बारीक कटा