Home > उत्तर प्रदेश > रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! रबूपुरा में अवैध निर्माण के दौरान गिरा लेंटर, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! रबूपुरा में अवैध निर्माण के दौरान गिरा लेंटर, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के रबूपुरा थाना क्षेत्र (Rabupura Police Station Area) के नगला हुकुम गांव में बेहद ही दर्दनाक हादसा (Deadly Accident) को देखने को मिल रहा है, जहां अवैध रूप से हो रहे एक निर्माण के दौरान लेंटर (Lenter) गिरने से मजदूरों के मौत का आंकड़ा बढ़ गया है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 20, 2025 12:26:19 PM IST



Rabupura Accident: उत्तर प्रदेश के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकुम गांन से बेहद ही दुखद घटना सामने आई है. जहां, अवैध रूप से हो रहे एक निर्माण के दौरान वेंचर गिरने से मजदूरों की मौत का आंकड़ा बढ़ चुका है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

कब और कैसे हुई दर्दनाक घटना

दरअसल, यह दुखद हादसा तब हुआ जब निर्माण मानकों की लापरवाही की वजह से तेजी से अवैध रूप का काम चल रहा था और तभी अचानक से ही लेंटर गिर गया. लेंटर गिरने से कुल 6 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिनमें चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

यहां देखें हादसे का पूरी वीडियो 

घटना पर प्रशासन ने की कार्रवाई

इस दर्दनाक हादसे के बाद अब जाकर प्रशासन की निंद खुली है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण कराने और घोर लापरवाही के मामले में निर्माणकर्ता के खिलफ मुकदमा दर्ज कर घायलों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 

इस हादसे से एक बात तो जरूर साफ है कि, घोर लापरवाही की वजह से चार मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ गई. भविष्य में ऐसी घटना न हो पुलिस को इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement