Winter Vacation In UP School: भारत में भीषण ठंड का कहर लगातार जारी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार और शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए साल 2025 के अंत में होने वाले शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) के लिए एक नई रूपरेखा तैयार की है. दरअसल, यह जानकारी बेहद ही ज़रूरी है, क्योंकि इस बार ठंड में पढ़ने वाली छुट्टियों के कैलेंडर में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं.
अवकाश की वजह और मुख्य तिथियां
शैक्षणिक कैलेंडर (Academic Calender) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 20 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाला है. इस दौरान छात्रों को कुल 12 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी. तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में स्कूल दोबारा जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन, भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे अंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली के जिलाधिकारी (DM) कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के लिए छुट्टियों को आगे बढ़ाने या फिर स्कूल के समय में परिवर्तन करने का जल्द ही एक बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेयी जयंती
उत्तर प्रदेश में इस साल 25 दिसंबर को लेकर एक सख्त निर्देश दिया गया है. जहां, आमतौर पर क्रिसमस पर स्कूलों में सार्वजनिक छुट्टी होती है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार 25 दिसंबर को स्कूल बंद नहीं रहेंगे. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के तहत छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, जिसकी वजह से क्रिसमस की नियमित छुट्टी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
अभिभावक स्थानील स्कूल से करें संपर्क
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, जिससे छात्र 2026 में स्कूल लौटेंगे. लेकिन, इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के बजाय स्कूलों में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आखिरी में अभिभावकों को अपने स्थानीय स्कूल से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी जाती है.