Home > उत्तर प्रदेश > “साहब, मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहना चाहता हूं” धर्म परिवर्तन के दबाव से डरे परिवार ने DM से लगाई मदद की गुहार

“साहब, मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहना चाहता हूं” धर्म परिवर्तन के दबाव से डरे परिवार ने DM से लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव से बेहद ही दुखद मामला सामने आया है, जहां एक परिवार धर्म परिवर्तन के दबाव में डर की वजह से डीएम से लगातार मदद की गुहार लगा रहा है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 15, 2025 4:51:05 PM IST



Forced Religious Conversion Case: उत्तर प्रदेश के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक परिवार धर्म परिवर्तन के दबाव में डर की वजह से डीएम से लगातार मदद की गुहार लगा रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

आखिर क्या है पूरा मामला?

यह दुखद मामला उत्तर प्रदेश के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव का है. जिसपर पीड़ित राजकुमार राजभर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मामले की शिकायत की और साथ ही अपने पूरे परिवार के लिए कड़ी सुरक्षा के लिए मांग भी की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए उन्हें लगातर मजबूर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि वे बार-बार साफ शब्दों में कह चुके हैं कि वे जन्म से हिंदू हैं और हिंदू ही रहना चाहते हैं, लेकिन इसके बावजूद लगातार दबाव और उनके परिवार को धमकियां तक दी जा रही हैं. 

पीड़ित ने क्या कुछ बताया? 

पीड़ित ने आगे बताते हुए कहा कि कई महीनों से उनका परिवार आरोपितों के निशाने पर है. शुरुआती चरण में उन्होंने मामले को दबाने की पूरी तरह से कोशिश की लेकिन जैसे ही धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया तब उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. आरोप है कि हाल ही में कुछ लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम के बाद उनका पूरा परिवार डरा हुआ है लगातार डीएम से सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है. 

पीड़ित ने डीएम को क्या लिखा पत्र?

पीड़िता ने यह भी कहा कि अब तक इस मामले में पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं है की है. डीएम को दिए गए पत्र में पीड़िता ने लिखा कि अगर  समय रहते सुरक्षा और कार्रवाई नहीं मिली, तो उनके परिवार की जान को बड़ा खतरा भी हो सकता है. साथ ही डीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने भावुक होकर कहा, “साहब, मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहना चाहता हूं. मुझे जबरदस्ती ईसाई बनाने की कोशिश की जा रही है.

प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश 

प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. तो वहीं, मामले में डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी नागरिक पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना कानूनी अपराध माना जाता है.

Advertisement