Home > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश में सियासी हड़कंप, अय्याश नेता पर SC महिला ने लगाया कई गंभीर आरोप, FIR दर्ज होते ही मचा बवाल!

उत्तर प्रदेश में सियासी हड़कंप, अय्याश नेता पर SC महिला ने लगाया कई गंभीर आरोप, FIR दर्ज होते ही मचा बवाल!

मेरठ में सपा नेता (SP Leader) और मंगेतर (Fiancee) के खिलाफ सपा नेता की गर्लफ्रेंड (SC महिला) ने दुष्कर्म (Sexually Assault) , ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) और जबरन वसूली (Extortion) की FIR दर्ज कराई है. इसके साथ ही पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और साथ ही 40-50 लाख रुपये भी ठगे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 26, 2025 8:24:40 PM IST



Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता दीपक गिरि और उनकी मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ दीपक की गर्लफ्रेंड ने गंभीर आरोपों के साथ राजनीति में तूफान मचा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला

साल 2018 में फेसबुक के जरिए दोस्ती होने के बाद, सपा नेता दीपक उसे गंगासागर के एक मकान में ले गया, जहां सबसे पहले नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे पीड़िता के बेहोश होने पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो के साथ-साथ फोटो भी बनाया और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल तक किया. इसके अलावा ब्लैकमेलिंग के जरिए दीपक ने पीड़िता से 40 से 50 लाख रुपये भी ठग लिए. 

दिखावे की शादी और खौफनाक साजिश 

सामाजिक बदनामी से बचने के लिए सपा नेता दीपक ने साल 2021 के जून के महीने में आर्य समाज मंदिर में दिखावे के लिए उससे शादी की और उसके पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इतना ही नहीं, 15 अक्टूबर को दीपक की सगाई पूनम पंडित से होने के बाद, 16 अक्टूबर को दीपक और उसके भाइयों ने पीड़िता के साथ जमकर गाली-गलौज की और उसे दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. वहीं, 19 अक्टूबर को पूनम पंडित ने पीड़िता को रेस्टोरेंट में बुलाकर दीपक के साथ मिलकर धमकाया और यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दे डाली. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके अपहरण की कोशिश भी की गई, जिससे वह अपनी बहन और ड्राइवर की मदद से बच सकी.

एफआईआर में किस-किस का नाम है शामिल? 

पुलिस की एफआईआर रिपोर्ट में सपा युवा सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गिरि, उनके पिता कृष्णपाल गिरि, उनके दोनों भाई कुलदीप और प्रदीप, और मंगेतर पूनम पंडित का नाम मुख्य रूप से शामिल है. 

घटना के अन्य पहलू और आगे की कार्रवाई है जारी

पूनम पंडित किसान आंदोलन से चर्चा में आई थीं और साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.  दीपक की गर्लफ्रेंड ने 17 अक्टूबर को एक वीडियो जारी कर दीपक को ‘अय्याश नेता’ बताते हुए कहा था कि वह कमाने वाली लड़कियों को ढूंढता है और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने दीपक के अकाउंट में कई सारे पैसे भी डाले हैं. 

इस विवाद के बाद सपा ने दीपक गिरि को पद से हटा दिया था, हालांकि, बाद में दीपक ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई भी दी थी कि महिला और उसका पति उनके परिचित हैं और वह सिर्फ उनके विवाद में समझौता कराने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement