Home > उत्तर प्रदेश > ‘तुम नहीं मारोगे तो दूसरा मारेगा’, कातिल पत्नी की कहानी

‘तुम नहीं मारोगे तो दूसरा मारेगा’, कातिल पत्नी की कहानी

लखनऊ में पुलिस ने प्रमोद गौतम हत्याकांड (Pramod Gautam Murder Case) का खुलासा किया है. पत्नी चांदनी और प्रेमी बच्चा लाल (Lover Bachcha Lal) को गिरफ्तार किया गया है. चांदनी ने पति की मारपीट से तंग आकर, 8 हजार में तमंचा (Pistol) खरीदवाकर, प्रेमी से गोली मरवाकर हत्या करवाई.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 30, 2025 6:27:46 PM IST



Pramod Gautam Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, यह पूरा मामला 25 अक्टूबर की रात का है जब मृतक प्रमोद गौतम जो पुलिस लाइन में संविदा कर्मी थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आखिर क्या है हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

 प्रेम-प्रसंग और हत्या की साजिश

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मृतक प्रमोद गौतम की पत्नी चांदनी का बांदा के रहने वाले बच्चा लाल नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा था. इन दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत बच्चा लाल की एक गलत कॉल से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई. 

पुलिस के मुताबिक, चांदनी अपने पति प्रमोद गौतम द्वारा शराब पीकर मारपीट किए जाने से बेहद ही परेशान थी. इसी वजह से उसने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति की हत्या करने की खौफनाक साजिश रची और हमेशा के लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए एक योजना भी बनाई. 

पत्नी के भड़काऊ बोल और तमंचा

पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आरोपी पत्नी चांदनी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए. जिसमें उसने बताया कि चांदनी ने प्रेमी बच्चा लाल को हत्या के लिए उकसाते हुए कहा था कि “अगर तुम मेरे पति को नहीं मारोगे तो कोई दूसरा मारेगा”. इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा खरीदने के लिए भी मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी बच्चा लाल को 8 हजार रुपये दिए थे. 

 हत्या का तरीका और पुलिस की कार्रवाई

साजिश के तहत, 25 अक्टूबर की रात बच्चा लाल ने प्रमोद गौतम को शराब पिलाने के बहाने से अपने पास बुलाया था. जब प्रमोद नशे में धुत हो गया, तो प्रेमी बच्चा लाल ने उसे पीछे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.  प्रमोद का शव उसके घर से करीब 400-500 मीटर दूर खून से लथपथ पड़ा मिला था. 

शुरुआत में, पुलिस ने इसे एक सामान्य हत्या मानकर जांच शुरू की थी, लेकिन तमाम सबूतों और सर्विलांस की मदद से पुलिस का शक मृतक की पत्नी चांदनी पर गहराता चला गया. सख्ती से पूछताछ करने के बाद, चांदनी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने इस घटना में आरोपी पत्नी चांदनी और उसे प्रेमी बच्चा लाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है औरआगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement