Home > उत्तर प्रदेश > UP में नौकरी का मौका! इस विभाग में होंगी 2000 भर्तियां, विभाग ने भेजा प्रस्ताव

UP में नौकरी का मौका! इस विभाग में होंगी 2000 भर्तियां, विभाग ने भेजा प्रस्ताव

UP News: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग 2,000 से ज़्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती करना चाहता है. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञों, शल्य चिकित्सकों और अन्य विशेषज्ञों के पद शामिल है.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 25, 2025 10:35:42 PM IST



Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए एक अधियाचन भेजा है. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने लेवल 2 के 2,000 से ज़्यादा पदों पर भर्ती के लिए सरकार को अधियाचन भेजा है. जिससे एमडी और एमएस डिग्री वाले डॉक्टरों को सरकारी सेवा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

किस पद पर भर्ती होगी?

जिन पद के लिए अधियाचन भेजा गया है उनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामान्य शल्य चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट आदि शामिल है.

भर्ती क्यों जरूरी है?

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएचएस) में डॉक्टर के 19,569 स्वीकृत पद है. जिनमें से लगभग 8,000 स्थायी पद रिक्त है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा नियुक्ति के जरिए 2,508 डॉक्टरों की भर्ती की गई है. 404 डॉक्टरों की वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए और 283 डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्नियुक्ति के जरिए. इसके बावजूद लगभग 5,000 पद रिक्त है.

सरकार की क्या योजना है?

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि डॉक्टर की भर्ती के लिए अधियाचन भेजा जा रहा है. आयोग के माध्यम से भर्ती में कुछ समय लगता है. इसलिए संविदा और वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्नियुक्ति के माध्यम से सरकारी सेवा में पुनः शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है.

भर्ती कब होगी?

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने बताया कि भर्ती का अधियाचन शासन को भेज दिया गया है. वहां से इसे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement