Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को बेहद ही शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां, गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव में एक सगे भाई ने 5 लाख रुपये के मुआवजे को लेकर हुए विवाद के दौरान अपनी ही 19 साल की बहन नीलम निषाद को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की.
कब और कैसे हुई पूरी वारदात?
यह पूरी घटना 27 अक्टूबर की रात की है, जब छठ पूजा के दिन आरोपी भाई ने घर में ही दुपट्टे से बहन नीलम का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शव को बोरी में भरकर बाइक से कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के एक खेत में फेंक दिया. जब देर रात तक घरवाले नीलम को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला लेकिन अगले ही दिन परिवार ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट में पुलिस में दर्ज कराई.
सीसीटीवी कैमरे ने खोला काले राज़
मामले की जांच के दौरान पुलिस को नयागांव क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में रामआशीष बाइक पर बोरी ले जाते हुए दिखाई दिया. पहले तो उसने पूछताछ में बोरे में गेहूं होने की बात की लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और पैसों के विवाद में आकर अपनी बहन की निर्मम हत्या कर दी.
मृतिका के पिता ने घटना पर क्या बताया
पिता चिंकू निषाद ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान उनकी जमीन गई थी, जिसके बदले उन्हें 5 लाख रुपये मुआवजा भी मिला था. इन पैसों से उन्होंने नीलम की शादी के लिए कुछ गहने भी खरीदे हुए थे. लेकिन, रामआशीष उस पूरे मुआवजे की रकम को अपने नाम करना चाहता था. बस फिर क्या था इसी बात को लेकर घर में जमकर विवाद हुआ और उसने अपनी ही बहन की निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बुधवार, 29 अक्टूबर की देर रात कुशीनगर से नीलम का शव बरामद कर लिया. आरोपी पेशे से राजगीर है और पत्नी के साथ अलग रहता था. परिवार के मुताबिक, उसका छोटा भाई गोलू पहले से ही लड़की भगाने के मामले में जेल में फिलहाल बंद है. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में शामिल दुपट्टा और आरोपी की बाइक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह घटना न सिर्फ इंसानियत को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह दिखाती है कि लालच के आगे कभी-कभी रिश्ते भी पूरी तरह से हार जाते हैं.