Home > उत्तर प्रदेश > ‘प्यार’ बना मौत का कारण, बहन के प्रेम संबंध से नाराज़ भाई की चाकू मारकर हत्या

‘प्यार’ बना मौत का कारण, बहन के प्रेम संबंध से नाराज़ भाई की चाकू मारकर हत्या

गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में पुराना बस अड्डा चौकी (Old bus stand chowki) के सामने युवक की उसके बहन के प्रेमी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. प्रेम संबंध (Love Affair) को लेकर हुए विवाद की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 2, 2025 2:17:17 PM IST



Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां,  सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक पुराना बस अड्डा चौकी के ठीक सामने ही एक युवक की, उसकी बहन के प्रेमी ने बीच बाजार चाकू से गोदकर हत्या मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद से बाजार में चारों तरफ हड़कंप का माहौल देखने को मिला. 

 बीच बाजार पकड़ा गया आरोपी

स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए हत्या के आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और बिना किसी देर के पुलिस के हवाले भी कर दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

 प्रेम संबंध बनी हत्या की असली वजह

पुलिस की जांच में मृतक की पहचान पीयूष उर्फ नितिन पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी का नाम सुनील यादव है, जो मुख्य रूप से नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. इस वारदात पर कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम, प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनील यादव का मृतक पीयूष की बहन से प्रेम संबंध था. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा भी हुआ था. 

कब और कैसे हुई हत्याकांड की वारदात

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम पुराना बस अड्डा चौकी के सामने दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ है. गुस्से में आकर सुनील ने पीयूष पर चाकू से कई जानलेवा वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल पीयूष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस इस घटना के  विस्तृत कारणों का भी पता लगाने में जुटी हुई है. 

Advertisement