555 Beedi Family Murder Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, शुक्रवार रात एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में सनसनीखेज वारदात देखने को मिली. दिनेश बीड़ी वाले (‘555’ बीड़ी) के नाम से मशहूर इस परिवार में आपसी विवाद की वजह से बेटे ने पहले तो अपने पिता सुरेश अग्रवाल को गोली मार फिर बाद खुद आत्महत्या कर ली.
क्या हुआ वारदात की रात?
दरअसल, रात के समय पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटा नरेश अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में आकर नरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और अपने पिता के सीने में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा नरेश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
डॉक्टरों ने दोनों को मृत किया घोषित
गोली चलने की दोहरी आवाज सुनकर घर के लोग अंदर पहुंचे और दोनों को खून से लथपथ पाया. परिजन आनन-फानन में दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने घटनाक्रम पर बताया कि प्राथमिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है, जिसमें बेटे नरेश ने पहले पिता को गोली मारी और फिर तुरंत खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है और मामले की गंभीरता से की जा रही है.
‘555 बीड़ी’ की उत्तर प्रदेश में 50 साल से अधिक की प्रतिष्ठा है, और इस प्रतिष्ठित परिवार के मालिक की इस तरह की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल मचा हुआ है.