Home > उत्तर प्रदेश > पत्नी के मकान मालिक से अफेयर का पता चलने पर कहा- ‘जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना’, सल्फास खाकर दी जान

पत्नी के मकान मालिक से अफेयर का पता चलने पर कहा- ‘जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना’, सल्फास खाकर दी जान

UP Crime News: झांसी के मौरानीपुर में दलचंद अहिरवार ने अपनी पत्नी के धोखे से दुखी होकर जहर खाकर आत्माहत्या कर ली. मरने से पहले उसने कहा कि जानकी जिस तरह तुमने मुझे धोखा दिया है. वैसे किसी और को धोखा मत देना.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 3, 2025 4:42:42 PM IST



UP Crime News: झांसी के मौरानीपुर में दलचंद अहिरवार ने अपनी पत्नी के धोखे से दुखी होकर जहर खाकर आत्माहत्या कर ली. मरने से पहले उसने कहा कि जानकी जिस तरह तुमने मुझे धोखा दिया है. वैसे किसी और को धोखा मत देना. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अपने मकान मालिक के साथ अफेयर था और उसने उसी से दलचंद की पिटाई भी करवाई थी.

कहते है कि प्यार में इंसान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है. लेकिन धोखा में कुछ भी नही. झांसी जिले के मौरानीपुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक आदमी के साथ भी ऐसा ही हुआ. जिसने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था. वीडियो में वह अपनी पत्नी का नाम लेते हुए कह रहा है कि मेरे साथ जो धोखा हुआ है वैसा किसी के साथ मत करना, मैं मरने नही चाहता हुं. इसके बाद उसने जहर खा लिया है. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई. क्या है पूरी कहानी आइये जानते है.

पति क्या करता था?

मृतक की पहचान दलचंद अहिरवार के रूप में हुई. वह झांसी के सहचुरा पुलिस स्टेशन के तहत इमलोटा गांव का रहने वाला था. उसके परिवार के मुताबिक उसने 2015 में घाट कोटरा की रहने वाली जानकी से शादी की थी. उसके 8 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है. अपनी मौत से कुछ साल पहले दलचंद हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक प्राइवेट नौकरी करने गया था. वह अपनी पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले गया था.

उसके चचेरे भाई विनोद ने बताया कि दलचंद अपने परिवार के साथ बहादुरगढ़ में रहता था. जबकि उसका अपना परिवार फरीदाबाद में रहता था. एक महीने पहले दलचंद अचानक उसके पास आया और रोने-धोने लगा. उसने उसे शांत कराया और पूछा कि क्या हुआ है. तब दलचंद ने बताया कि उसकी पत्नी का उनके मकान मालिक के साथ अफेयर चल रहा है. जब उसने इसका विरोध किया तो मकान मालिक ने उसे पीटा और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया.

Advertisement