यूपी के सभी 75 जिलों में छाने वाला है अंधेरा, जानें कब बजेगा खतरे का अलार्म; नोट कर लें टाइम

UP Black Out: यूपी वालों को इस समय सतर्क होने की जरूरत है. एक बार फिर यूपी में अंधेरा छाने वाला है, दरअसल, इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारी के लिए आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी.

Published by Heena Khan

UP Black Out: यूपी वालों को इस समय सतर्क होने की जरूरत है. एक बार फिर यूपी में अंधेरा छाने वाला है, दरअसल, इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारी के लिए आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि शाम 6 बजे पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ब्लैकआउट होने वाला है, जिससे पूरा राज्य अंधेरे में डूब जाएगा. इस दौरान इमरजेंसी हालात से निपटने का अभ्यास किया जाएगा.  जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे. उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव शहरी विकास, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, DGP, DG फायर और राहत आयुक्त भी होंगे.

दूसरी बार होगी मॉक ड्रिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दूसरी बार है जब पुलिस, बिजली विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शामिल करके ऐसा संयुक्त अभ्यास शुरू करने जा रही हैं, पहली बार यह भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के दौरान किया गया था. यह मॉक ड्रिल हवाई हमलों जैसी इमरजेंसी स्थितियों के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के लिए की जा रही है.

Delhi Rain Alert: आज संभलकर रहें दिल्लीवाले! बारिश और तेज हवाओं से बिगड़ेगा मौसम

Related Post

कितनी देर तक रहेगा ब्लैकआउट

इस अभ्यास के दौरान, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में शाम 6 बजे से 10 मिनट के लिए एक साथ ब्लैकआउट होगा. तेज सायरन बजेंगे, और मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी नकली इमरजेंसी का जवाब देते हुए दिखाई देंगे. यह अभ्यास सिविल डिफेंस विभाग के नेतृत्व में किया जाएगा, और सिविल डिफेंस, पुलिस, NDRF, SDRF, फायर डिपार्टमेंट और स्वास्थ्य विभाग के बीच तालमेल का टेस्ट करेगा. इस संबंध में, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, संजय प्रसाद ने DGP, UPPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और राहत आयुक्त, साथ ही सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रमुखों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं.

क्या America के लिए खतरनाक है WHO छोड़ना? Trump की इस हरकत से क्यों नाखुश हैं हेल्थ एक्सपर्ट; समझें

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Sapna Choudhary: आखिर क्यों सपना चौधरी ने खा लिया था जहर, खुलासा सुन फैन्स भी रह गए थे हैरान…!

आज के समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में किसी का नाम है तो वो है सपना…

January 23, 2026

डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर नीले निशान कैसे आए? गंभीर बीमारी की अटकलों पर राष्ट्रपति ने खुद बताई सच्चाई

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में…

January 23, 2026