Home > उत्तर प्रदेश > ‘मुसलमानों और AMU…’, दिल्ली ब्लास्ट पर ये क्या बोल गए योगी के मंत्री रघुराज सिंह?

‘मुसलमानों और AMU…’, दिल्ली ब्लास्ट पर ये क्या बोल गए योगी के मंत्री रघुराज सिंह?

UP Minister Raghuraj Singh on Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 19, 2025 4:06:50 PM IST



UP Minister Raghuraj Singh on Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब इस पर बयानों का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना आतंकवादियों से कर दी है. वो यही नहीं रुके. आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को आतंकवादियों का अड्डा तक बता दिया. मंत्री ने कहा कि जितने भी आतंकवादी है सभी मस्जिद और मदरसे से निकले हैं. इसलिए मस्जिद और मदरसे दोनों को बंद कर देना चाहिए. जो जितना पढ़ा हुआ मुसलमान है वो उतना ही बड़ा आतंकवादी है.

दिल्ली धमाके पर मंत्री रघुराज सिंह ने दिया विवादित बयान (Minister Raghuraj Singh gave a controversial statement on the Delhi blasts)

भाजपा नेता और राज्य सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान जब उनसे दिल्ली धमाके को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उसका जवाब देते हुए मंत्री जी ने कहा कि आज तक पकड़े गए सभी आतंकवादी मदरसों या मस्जिदों से आए हैं. इसलिए मदरसों और मस्जिदों को तुरंत बंद कर देना चाहिए ताकि आतंकवाद को सांप के फन की तरह सिर कुचल दिया जाए. आगे उन्होंने यहां तक कह दिया कि दिल्ली धमाके का किसी भी मौलवी या धर्मगुरु ने विरोध नहीं किया, जिससे साबित होता है कि वे इन लोगों के साथी है.

यूपी के मंत्री ने आगे कहा कि जितना पढ़ा लिखा मुसलमान है उतना ही पढ़ा लिखा आतंकवादी है. ओसामा बिन लादेन के पास बी.टेक  और एम.टेक की डिग्री थी और उसने अमेरिका पर हमला किया था. ये लोग राक्षसों के वंशज हैं.

यह भी पढ़ें :- 

उधर विपक्ष कर रहा विरोध, इधर CM Yogi ने भरा SIR का फॉर्म; चुनाव से पहले UP में बड़ा खेला

AMU की होनी चाहिए जांच (AMU should be investigated)

रघुराज सिंह ने आगे कहा कि एएमयू की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि यहां से बड़े-बड़े, बुरहान वानी जैसे आतंकवादी निकले हैं. देश में कोई अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए. जैसे सभी लोग पढ़ते हैं वैसे ही इन लोगों को भी पढ़ना चाहिए. इन लोगों को भी बाकियों की तरह पढ़ाई करनी चाहिए. क्योंकि ये अल्पसंख्यकों के नाम पर अत्याचार, बलात्कार और व्यभिचार करते हैं. मस्जिदों पर ताले लगा देने चाहिए. मदरसे पूरी तरह बंद कर देने चाहिए. क्योंकि यह हिंदुओं का देश है. इन अत्याचारियों ने हमें लूटा है. 

यह भी पढ़ें :- 

Delhi blast : अल-फलाह यूनिवर्सिटी के बाद, जांच एजेंसियों का फोकस इस मेडिकल कॉलेज पर; निकाली जा रही डॉक्टरों की कुंडली

Advertisement