Home > उत्तर प्रदेश > नोटों से भरा था घर, गिनते-गिनते पुलिसवालों के भी छूटे पसीने; UP में गांजा तस्कर की कुटिया से करोड़ों बरामद

नोटों से भरा था घर, गिनते-गिनते पुलिसवालों के भी छूटे पसीने; UP में गांजा तस्कर की कुटिया से करोड़ों बरामद

UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक तस्कर के घर पर पुलिस ने छापा मारा. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान उन्हें दो करोड़ रुपये नकद मिले.

By: Heena Khan | Last Updated: November 10, 2025 10:32:44 AM IST



UP Police raid: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक तस्कर के घर पर पुलिस ने छापा मारा. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान उन्हें दो करोड़ रुपये नकद मिले. जानकारी के मुताबिक ये पूरी रकम 100, 50 और 20 रुपये के नोटों में थी. वहीं जब पुलिस ने नोट गिनने शुरू किए तो इस दौरान वो थक गए. इत्नाह ही नहीं बल्कि कई महिला पुलिस अधिकारियों ने तो पसीना पोंछना भी शुरू कर दिया.  

कितने ‘पावरफुल’ हैं Trump? एक गलती करने पर हिलाकर रख दी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी की नींव, अधिकारियों को छोड़ना पड़ा पद

जानिए पूरा मामला 

जिसके बाद पुलिस ने चार नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाईं और गिनती पूरी की. वहीं सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिन तस्वीरों में नोटों का भंडार भी नजर आ रहा है.  वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे सीओ समेत पुलिस की 4 टीमें गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर पहुंचीं. मुंदीपुर मानिकपुर निवासी कुख्यात राजेश मिश्रा पर गांजा और स्मैक तस्करी समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं.

 

22 पुलिसकर्मियों ने की जांच 

इतना ही नहीं बल्कि उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया है. वो फिलहाल जेल में है. 4 गाड़ियों में आए 22 पुलिसकर्मियों ने घर में जांच शुरू की. पुलिस ने घर का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान चादरों, थैलों और बोरों में नोट मिले. पुलिसकर्मियों ने सभी नोट एक जगह एकत्र किए. टीम का नेतृत्व एसपी दीपक भूकर कर रहे थे.

बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!

Advertisement