UP Police raid: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक तस्कर के घर पर पुलिस ने छापा मारा. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान उन्हें दो करोड़ रुपये नकद मिले. जानकारी के मुताबिक ये पूरी रकम 100, 50 और 20 रुपये के नोटों में थी. वहीं जब पुलिस ने नोट गिनने शुरू किए तो इस दौरान वो थक गए. इत्नाह ही नहीं बल्कि कई महिला पुलिस अधिकारियों ने तो पसीना पोंछना भी शुरू कर दिया.
जानिए पूरा मामला
जिसके बाद पुलिस ने चार नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाईं और गिनती पूरी की. वहीं सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिन तस्वीरों में नोटों का भंडार भी नजर आ रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे सीओ समेत पुलिस की 4 टीमें गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर पहुंचीं. मुंदीपुर मानिकपुर निवासी कुख्यात राजेश मिश्रा पर गांजा और स्मैक तस्करी समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं.
लगता है पूरे उत्तर प्रदेश में गांजा की सप्लाई प्रतापगढ़ वाले राजेश मिश्रा ही करते थे?
मिश्रा जी ने गांजा की तस्करी करते हुए 2 करोड़ कैश अपने घर में ही जमा कर लिए, बोले तो घर को बैंक बना दिया।
पत्नी रीना मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, भतीजे यश और अजीत मिश्रा… pic.twitter.com/7aPUqwy1zw
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) November 10, 2025
22 पुलिसकर्मियों ने की जांच
इतना ही नहीं बल्कि उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया है. वो फिलहाल जेल में है. 4 गाड़ियों में आए 22 पुलिसकर्मियों ने घर में जांच शुरू की. पुलिस ने घर का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान चादरों, थैलों और बोरों में नोट मिले. पुलिसकर्मियों ने सभी नोट एक जगह एकत्र किए. टीम का नेतृत्व एसपी दीपक भूकर कर रहे थे.
बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!