Home > उत्तर प्रदेश > गन्ना किसानों की चमकी किस्मत, CM Yogi ने खोला अपना खजाना; अब बैंक अकाउंट में होगा पैसा ही पैसा!

गन्ना किसानों की चमकी किस्मत, CM Yogi ने खोला अपना खजाना; अब बैंक अकाउंट में होगा पैसा ही पैसा!

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने गन्ने की कीमत 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है. अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य अब 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: October 29, 2025 12:24:27 PM IST



Uttar Pradesh Goverment Hikes Sugarcane Prices: उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) के गन्ना किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने चीनी मिलों द्वारा गन्ने की खरीद पर राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में बढ़ोतरी की है. SAP में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस फैसले के मुताबिक, अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सरकार का यह फैसला गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. 

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी 

कैबिनेट की बैठक में इस फैलसे की जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि “सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि को सुनिश्चित करना है. पिछले सात सालों में योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.” बता दें कि राज्य में लगभग 29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती की जाती है. यह किसानों की प्रमुख नकदी फसल में से एक है. गैती गन्ने की बढ़ोतरी से किसानों को शुरुआती पेराई में ही लाभ मिलता है. वहीं सामान्य प्रजाति के लिए यह वृद्धि उत्पादन लागत को कवर करने में सहायक होती है.” मंत्री ने आगे कहा कि ” मिल गेट पर परिवहन कटौती को 45 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया है. वर्तमान में 86 प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान हो चुका है. 

CM Yogi का बड़ा एक्शन! 46 IAS के बाद 27 PCS अफसरों का तबादला, UP के अधीकारियों के में टेंशन?

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 42 लाख परिवार गन्ने की खेती से जुड़े हुए हैं. सरकार ने पिछले 6 सालों में 2.2 लाख करोड़ रुपये के बकायों को खत्म किया है. जिससे मिल मालिकों और किसानों के बीच एक विश्वास बहाल हुआ है. चीनी उद्योग विभाग का लक्ष्य 2025-26 में सकल मूल्य उत्पादन को 1,41,846 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है. इसमें  चीनी रिकवरी दर को 9.56 प्रतिशत से बढ़ाने के बाद 10.50 प्रतिशत करने की योजना तय की गई है. 

CM Yogi के खिलाफ गंदे शब्द बोलने वाली मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू रक्षा दल ने किया ऐसा काम, ठिकाने आ गया दिमाग

Advertisement