Sambhal, UP News: मौसम का तेवर और बीमारियों का कहर, 2000 पार पहुंची मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य सेवा चरमराईl

Sambhal Seasonal Diseases, UP: मौसम में अचानक आए बदलाव ने संभल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

Published by

रजनेश यादव की रिपोर्ट, Sambhal Seasonal Diseases, UP: मौसम में अचानक आए बदलाव ने संभल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई है। मरीजों की इस भारी भीड़ के कारण स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। सबसे ज़्यादा मरीज वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और त्वचा संक्रमण से पीड़ित होकर अस्पताल पहुँच रहे हैं।

इंतज़ार की लंबी कतार और चरमराती व्यवस्था

सुबह होते ही जिला अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग जाती हैं। हर मरीज़ को पहले पर्ची बनवाने, फिर डॉक्टर को दिखाने और उसके बाद दवा लेने के लिए घंटों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में गाड़ियों को खड़ा करने की भी जगह नहीं बची है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को और भी परेशानी हो रही है। एक तरफ जहां लोग बीमारी से बेहाल हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की अव्यवस्था उनकी तकलीफ को और बढ़ा रही है। मरीजों का कहना है कि इंतज़ार की यह लंबी प्रक्रिया उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से और थका रही है।

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में भयंकर तबाही मचा रही बारिश, संचार सेवा ठप और 22 ट्रेनें हुईं रद्द

मौसम बदलाव के कारण वायरल संक्रमण

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. सचिन कुमार ने इस स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण वायरल संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है, यही वजह है कि मरीजों की संख्या में अचानक इतनी बढ़ोतरी हुई है। डॉ. कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि मरीजों की संख्या उम्मीद से कहीं ज़्यादा है, जिससे व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है।

Related Post

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली

वहीं, संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं है। बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति तो और भी दयनीय है, जहां सीएमओ का दफ्तर भी है। मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद, कई डॉक्टर अपने ओपीडी कक्ष से गायब रहते हैं, जबकि कुछ डॉक्टर एयर कंडीशनर वाले कमरों में आराम करते नज़र आए। मरीजों को बिना किसी सुविधा के धूप और गर्मी में अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ रहा है। 

जिम बना अखाड़ा! अंदर घुसा लड़कों का झुंड, Video में शख्स को रॉड से बेरहमी से पीटा

केंद्रों पर व्यवस्था की कमी

इन केंद्रों पर न तो उचित बैठने की व्यवस्था है और न ही साफ़-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। एक मरीज़ ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, “हम पहले ही बीमार हैं, लेकिन इन सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था देखकर तो लगता है कि हम और भी बीमार हो जाएँगे।” यह स्थिति सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है, और ज़रूरी है कि इस ओर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।

वैष्णो देवी मंदिर के पास मची भयंकर तबाही, भूस्खलन में 30 लोगों ने गंवाई जान

Published by

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025