Raebareli News: राहुल गांधी का पुतला दहन करने आए थे भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस से हो गई झड़प

Raebareli: बिहार में विपक्षी दलों द्वारा SIR के विरोध में चल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने का मामला  तूल पकड़ रहा है। सियासी हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है।

Published by Mohammad Nematullah

शिवप्रसाद यादव की रिपोर्ट, Raebareli: बिहार में विपक्षी दलों द्वारा SIR के विरोध में चल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने का मामला  तूल पकड़ रहा है। सियासी हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है। इस बीच, भाजपा के क़ई पदाधिकारी व समर्थकों ने शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर  राहुल गांधी का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए पहुचे। पुतला जलाने  की कोशिश के दौरान भारी पुलिस फोर्स ने रोकने का प्रयास किया। दोनों ओर से  जोर असजमाइस होती रही। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने पुतला नही जलाने दिया।

पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल

उधर बिहार की घटना को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  शोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जताया कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन गरिमा और शालीनता हर दल और नेता की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी देश के सर्वोच्च नेता हैं और उनका अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। यह व्यवहार कांग्रेस के लिए शोभनीय नहीं है। मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ और यह सब राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी ऐसी बयानबाजी को मौन सहमति दे रहे हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि जनसमर्थन खो चुकी कांग्रेस अब ध्यान खींचने के लिए स्तरहीन हथकंडे अपना रही है।

उत्तराखंड में बादल फटने से भीषण तबाही, मलबे में फंसे कई लोग, सीएम धामी ने जताया दुख

Related Post

पुतला छीन लिया गया

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व पटल पर भारत की ताकत और पहचान के प्रतीक हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उनका अपमान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारत के गौरव का अपमान है। यह विवाद बिहार में कांग्रेस की हालिया यात्रा से जुड़ा है, जहां कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह मामला बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है। जहां भाजपा और सहयोगी दल कांग्रेस-राजद गठबंधन पर हमलावर हैं। मंत्री ने यह भी  कहा कि भाजपा भारत की सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी घटनाओं का कड़ा विरोध करेगी। कांग्रेस नेताओं द्वारा खास कर राहुल गाँधी जब भी सत्ताधारी दल व प्रधानमंत्री पर जब जब टिप्पणी करते है उसका विरोधी मंत्री दिनेश प्रातप सिंह जरूर करते है। साथ ही रायबरेली में भाजपा नेताओं व समर्थको का आक्रोश भी समय समय पर देखने को मिलता है। गुरुवार को जिस प्रकार से मंत्री दिनेश प्रातप सिंह के जिले से बाहर होने पर उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रातप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग डिग्री कालेज चौक पर एकत्रित हुए और राहुल गाँधी का विरोध किया।

Jammu Kashmir: भीषण बारिश और भूस्खलन से तबाह हुआ जम्मू क्षेत्र, 45 की मौत, हज़ारों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए

Mohammad Nematullah

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025