Home > उत्तर प्रदेश > फाइनल हो गया यूपी BJP अध्यक्ष का नाम, PM Modi के खास हैं दिग्गज नेता

फाइनल हो गया यूपी BJP अध्यक्ष का नाम, PM Modi के खास हैं दिग्गज नेता

UP BJP President: इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में नए बीजेपी अध्यक्ष के पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम फाइनल हो गया है. बीजेपी सूत्रों का दावा है कि पंकज चौधरी के नाम की सिर्फ़ आधिकारिक घोषणा बाकी है.

By: Heena Khan | Published: December 13, 2025 9:35:36 AM IST



UP BJP President: इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में नए बीजेपी अध्यक्ष के पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम फाइनल हो गया है. बीजेपी सूत्रों का दावा है कि पंकज चौधरी के नाम की सिर्फ़ आधिकारिक घोषणा बाकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये महाराजगंज से सात बार सांसद रह चुके हैं, जो योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर के पास का इलाका है. 

कौन हैं पंकज चौधरी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंकज चौधरी, जो OBC कैटेगरी के कुर्मी समुदाय से आते हैं, खास बात ये है कि 2021 से मोदी सरकार में मंत्री हैं. प्रधानमंत्री से उनकी करीबी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो साल पहले, 2023 में, गोरखपुर दौरे के दौरान PM मोदी अचानक उनके घर गए थे. बीजेपी ने ये तय किया है कि नए प्रदेश अध्यक्ष OBC कैटेगरी से होंगे. पंकज चौधरी शनिवार सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को एक बड़ा पार्टी इवेंट बनाने की योजना बना रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना दो साल पहले की है. वहीं पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से लौटते समय, पीएम अचानक पंकज चौधरी के घर चले गए.

हो गई बेइज्जती! बिन बुलाए मेहमान बने शहबाज शरीफ, पुतिन–एर्दोगन की क्लोज़ डोर मीटिंग में पाकिस्तानी PM की ‘नो एंट्री’, बाहर बैठे करते रहे इंतजार

Advertisement